फैक्ट चेक

समय रैना का पुराना वीडियो इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि ऑडियंस को रोस्ट करते समय रैना की 2023 की एक वीडियो क्लिप इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद माफी मांगने के दावे से वायरल है.

By -  Rohit Kumar |

13 Feb 2025 4:19 PM IST

Samay Raina insulting crowd

अपशब्दों के साथ दर्शकों को रोस्ट करते स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की एक पुरानी वीडियो क्लिप हालिया विवाद से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल है.

हालांकि बूम ने जांच में पाया कि समय रैना की यह वीडियो क्लिप पुरानी है. यह मुंबई में नवंबर 2023 में हुए एक इवेंट के दौरान की है. इसका उनके शो से जुड़े हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है.

समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के एक हालिया एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल को लेकर विवाद पैदा हो गया. घटना के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं. रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी टिप्पणी के लिए लोगों से माफी भी मांगी है. 

सोशल मीडिया पर वायरल 15 सेकेंड वाली इस वीडियो क्लिप में समय रैना कहते हैं, “अगर किसी को कहीं बुरा लगा है तो मैंने ऊपर एक फीडबैक फॉर्म रखा है, जो भी आपको लगा बुरा आप उस पर लिख देना और उस फॉर्म को फोल्ड करके फिर अपनी *(अपशब्द)* में डाल देना ठीक है बाय बाय टेक केयर.”

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कि यह विवाद के बाद समय रैना का माफीनामा वीडियो है. यूजर ने कैप्शन के साथ लिखा, ‘Samay Apology Video After Controversy’.


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.

फैक्ट चेक

वायरल वीडिया क्लिप पुरानी है

बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडिया क्लिप मुंबई में नवंबर 2023 में हुए एक इवेंट के दौरान की है.

वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें KSHMR नाम के यूट्यूब चैनल पर 2 नवंबर 2023 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो का टाइटल है, ‘KARAM Album Launch Party - Live at antiSOCIAL Mumbai’

Full View

यह वीडियो मुंबई में 'करम' नाम के एक एल्बम की लॉन्च पार्टी के लाइव इवेंट का है. इवेंट में समय रैना एल्बम के लॉन्च के दौरान रैपर्स को रोस्ट रहे हैं. वायरल वीडियो क्लिप इसी मूल वीडियो से क्रॉप की गई है, जिसे 10 मिनट 5 सेकंड से 10 मिनट 20 सेकंड के टाइमफ्रेम पर देखा जा सकता है.

'करम' एल्बम अमेरिकी संगीत निर्माता KSHMR (निखिल शाह) द्वारा निर्मित एक कॉन्सेप्ट एल्बम है.

वहीं इस पूरे विवाद के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना था. वह इस मामले पर जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे.

Tags:

Related Stories