देशभर में कांवड़ यात्रा की धूम है. 14 जुलाई से शुरू हुई यात्रा 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि के साथ समाप्त होगी. इस बीच कांवड़ यात्रा से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक दावे से काफ़ी वायरल है.
वीडियो के साथ दावा किया गया है कि कल सहारनपुर के देवबंद में कांवड़ियों से भरे ट्रक से कुचलकर एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कांवड़ियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया. इस घटना का किसी ने वीडियो शूट कर लिया जिसमें उस व्यक्ति को आत्महत्या के इरादे से ट्रक के नीचे कूदते देखा गया. वायरल वीडियो के साथ सवाल भी पूछा गया कि आखिर उस व्यक्ति ने कांवड़ियों के ट्रक के नीचे ही क्यों कूदा?
इस वीडियो को हालिया घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क़रीब पांच साल पुराना है. इसका किसी हालिया घटना से संबंध नहीं है और ना ही इस घटना में किसी तरह का साम्प्रदायिक एंगल है.
हरियाणा में डीएसपी की हत्या के आरोपी के एनकाउंटर का भ्रामक दावा वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "कल #सहारनपुर के देवबंद में, कांवड़ियों से भरे ट्रक से कुचलकर, एक विशेष समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, पुलिस ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए समस्त कांवड़ियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सड़क से गुजरती कांवड़ यात्रा का एक व्यक्ति ठीक उसी जगह वीडियो शूट कर रहा था, और पूरी घटना उस वीडियो में कैद हो गयी, जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि युवक खुद आत्महत्या के उद्देश्य से कांवड़ियों से भरे ट्रक के नीचे कूदा था। अब सवाल ये उठता है कि ये ऊँचे पैजामा वाला युवक, कांवड़ियों के ट्रक के नीचे ही क्यों कूदा."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क़रीब पांच साल पुराना है. इसका किसी हालिया घटना से संबंध नहीं है और ना ही इस घटना में किसी तरह का साम्प्रदायिक एंगल है.
बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ वीडियो को यूट्यूब पर खोजा. इस दौरान फ़ेसबुक पर यह वीडियो 18 जुलाई 2017 को अपलोड हुआ मिला.
इससे स्पष्ट हो गया कि वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि 5 साल पुराना है.
हमने इस घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली तो 18 जुलाई 2017 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट में यह वीडियो मिला.
अमर उजाला की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि सहारनपुर के देवबंद में एक मुस्लिम युवक ने कांवड़ियों की गाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद क्षेत्र में अफ़वाह फैल गई कि यह एक सड़क दुर्घटना है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्पष्ट हुआ कि युवक ने गाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
हमें जांच के दौरान इस घटना से जुड़ी लाइव हिंदुस्तान पर जुलाई 2017 की एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर के देवबंद में कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर जान देने वाले व्यक्ति का नाम वाहिद है. वो देवबंद के मौहल्ला लहसवाड़ा का रहने वाला था. इस घटना को किसी ने मोबाइल फ़ोन में कैद कर लिया जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ने से बच गया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि देववंद में मंगलौर पुलिस चौकी के समीप से जब कांवड़ यात्रा निकल रही थी तो अचानक से सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति ट्रक के पीछे वाले हिस्से में कूद गया. ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
कांवड़ियों के ट्रक से मुस्लिम व्यक्ति के कुचलने की ख़बर से इलाक़े में माहौल बिगड़े इससे पहले ही यह वीडियो शेयर होने लगा. इसके बाद परिजनों ने इस घटना में किसी तरह की कानूनी कार्यवाही की मांग किये बगैर ही अंतिम संस्कार कराने को कहा.
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कांवड़ियों के ट्रक से कुचलकर मुस्लिम व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इलाके में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक और कांवड़ियों को चौकी ले जाया गया. हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
हमें अपनी जांच के दौरान वायरल वीडियो के संबंध में सहारनपुर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वायरल दावे को असत्य और भ्रामक बताया गया है.
सहारनपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि यह घटना साल 2017 की है इसपर नियमानुसार कार्यवाही की गई थी. उस घटना को वर्तमान बताकर शेयर करने वालो लोगों से अनुरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि सत्यता की जाँच किये बगैर इस प्रकार की वीडियो को शेयर करने से बचें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कारवाही की जाएगी.
चार थप्पड़ों में उतर गई दूल्हे की शराब? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है