लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक लेटर शेयर किया जा रहा है. इसे लेकर दावा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी महाबल मिश्रा को समर्थन दिया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल लेटर फर्जी है.
बूम से बातचीत में आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली ने वायरल लेटर को फर्जी बताते हुए कहा कि संघ कभी भी किसी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन या विरोध में पत्र नहीं जारी करता.
एक फेसबुक यूजर ने लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'पश्चिमी दिल्ली लोकसभा 2024 के प्रत्याशी श्री महाबल मिश्रा जी आम आदमी पार्टी को #RSS ने दिया पूर्ण समर्थन! 25 मई को संघ के सभी कार्यकर्ता झाड़ू वाला बटन दबाएंगे.'
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
बूम ने जांच में पाया कि वायरल लेटर फेक है और यह आरएसएस की ओर से जारी नहीं हुआ है.
लेटर की पड़ताल करने पर इसमें कई तरह की विसंगतियां दिखती हैं. साथ ही इसमें डॉ. मनमोहन वैद्य के हस्ताक्षर हैं जिनका पद अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बताया गया है.
डॉ. मनमोहन वैद्य के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, वह वर्तमान में आरएसएस के सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) हैं. (आर्काइव लिंक)
जबकि सुनील आंबेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, जिसकी जानकारी उनके एक्स अकाउंट पर मौजूद है. (आर्काइव लिंक)
इसके अलावा आरएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सुनील आंबेकर के प्रचार प्रमुख होने का जिक्र है.
और अधिक जानकारी के लिए बूम ने आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली से संपर्क किया. राजीव तुली ने बूम को बताया, "वायरल लेटर फेक है. लेटर में डॉ. मनमोहन वैद्य का जो दायित्व लिखा है अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, वह तो 6 वर्ष पहले था. अभी वह अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं."
राजीव तुली ने आगे बताया, "संघ कभी भी किसी पार्टी या कैंडिडेट के समर्थन या विरोध में पत्र नहीं जारी करता."
कौन हैं महाबल मिश्रा?
कभी कांग्रेस के प्रमुख पूर्वांचली चेहरे रहे महाबल मिश्रा इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट से पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2022 के एमसीडी इलेक्शन से पहले ही वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए थे. उनके बेटे विनय मिश्रा द्वारका विधानसभा सीट से आप विधायक हैं. महाबल मिश्रा साल 2009 में पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे. उस चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.