सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक ऊंची बिल्डिंग के पास की एक सड़क अचानक से बीच से धंसती हुई दिखाई दे रही है. यूजर इसे मुंबई के बांद्रा में कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास का वीडियो बताकर शेयर किया गया है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो 24 सितंबर 2025 का बैंकॉक के थाईलैंड में वजीरा अस्पताल के पास का है, इसमें एक सिंकहोल को दिखाया गया है. इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में सड़क के बीच में सिंकहोल बनते हुए दिखाया गया है, इसमें कुछ लीक हो रही पानी की पाइपें दिखाई देती हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आज का बहुत बड़ा भयानक हादसा मुंबई बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स.' एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो थाईलैंड का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें द इंडियन एक्सप्रेस की 25 सितंबर 2025 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट भी शामिल थे. इस वीडियो के लिए एक रेडिट यूजर को क्रेडिट दिया गया था. आर्टिकल में बताया गया कि यह घटना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 24 सितंबर 2025 को एक अस्पताल के बाहर हुई थी.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बैंकॉक पोस्ट का हवाले से बताया गया कि सिंकहोल लगभग 30 बाई 30 मीटर चौड़ा था और इसमें बिजली के खंभे और पानी के पाइप और गाड़ियां समा गईं थीं, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था.
The Straits Times की 7 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट में बताया गया कि बैंकॉक में वजीरा अस्पताल के सामने सिंकहोल संभवतः एक पानी के पाइप के लीक होने के कारण हुआ था. पाइप के लीक होने के कारण मिट्टी सबवे सुरंग में धंस गई थी.
रिपोर्ट में थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री Phiphat Ratchakitprakarn का एक बयान भी शामिल किया गया कि मरम्मत का काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा, इसलिए 8 अक्टूबर से आंशिक रूप से यातायात शुरू करने की जो मूल योजना थी वह अब संभव नहीं हो सकेगी.
द स्ट्रेट्स टाइम्स की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो क्लिप को भी दिखाया गया है जिसे नीचे देखा जा सकता है.


