फैक्ट चेक

रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि रणवीर इलाहाबादिया का यह वायरल वीडियो कोविड 19 महामारी के दौरान का अप्रैल 2021 का है. इस वीडियो का उनके हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

12 Feb 2025 6:46 PM IST

Ranveer Allahabadia crying old video Covid 19 time

पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का एक पुराना वीडियो उनके साथ हुए हालिया विवाद से जोड़कर वायरल है.

हालांकि बूम ने जांच में पाया कि उनका यह वीडियो कोविड-19 महामारी के दौरान का है, जब वह कोरोना संक्रमित हो गए थे.  

हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया एक विवाद में घिर गए. उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के दौरान एक कंटेस्टेंट से पैरंट्स की इंटिमेंसी पर आपत्तिजनक सवाल पूछा. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लगी.

इस मामले पर मुंबई और असम पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना, बलराज घई और 30 अन्य लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही इस एपिसोड को यूट्यूब से भी हटा दिया गया है.

रणवीर के साथ हुए विवाद के इसी संदर्भ में उनके इस पुराने वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में रोते हुए वह कहते हैं, "मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया, आई जस्ट फील डम्ब गिल्टी. पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया."

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया. *** रणवीर अल्लाहाबादी... काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिए. बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि तूने उस मां के बिस्तर पर नजर दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया.'


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो पुराना है

बूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप रणवीर इलाहाबादिया के एक पुराने वीडियो ब्लॉग की है. कोरोना महामारी के दौरान वह कोविड 19 से प्रभावित हो गए थे. 

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया का यह वीडियो अप्रैल 2021 का है. 

हमने रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को सर्च किया तो पाया कि उनके चैनल पर 7 अप्रैल 2021 को एक वीडियो शेयर किया गया था. वायरल वीडियो क्लिप इसी से क्रॉप की गई है. मूल वीडियो में 31 सेकेंड से 46 सेकेंड के बीच इस क्लिप को देखा जा सकता है. 

Full View 

यह उनका एक वीडियो व्लॉग है, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव होने का अनुभव शेयर कर रहे हैं. वीडियो में वह बताते हैं कि 13 मार्च 2021 की सुबह उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से उनका सारा काम रुक गया.

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने हालिया विवाद के लिए एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी है.

Tags:

Related Stories