भगवद्गीता में आस्था जताती सुनीता विलियम्स का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सुनीता विलियम्स द्वारा भगवद गीता पर बोलने का यह वीडियो 2013 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है.
दावा : सुनीता विलियम्स ने अपनी सुरक्षित वापसी का श्रेय श्रीमद्भगवत गीता और उपनिषदों को दिया.
सच : बूम ने पाया कि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का भगवद गीता के बारे में बात करने का वायरल वीडियो 2013 में दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है.
कैसे पता की सच्चाई : हमें वीडियो में टेबल पर रखे माइक पर भारतीय न्यूज चैनल का लोगो दिखाई दिया. हिंट मिलने के बाद हमने गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च किया. सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित 2013 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 2 अप्रैल 2013 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसे I had samosas in space with me, says astronaut Sunita williams शीर्षक से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में 39वें सेकंड पर वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.