सोशल मीडिया पर एक शोभायात्रा का वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि “यह पाकिस्तान का दृश्य है, जहां रामनवमी के अवसर पर सुरक्षित तरीके से शोभायात्रा निकली”.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बीते 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में निकाली गई शोभायात्रा का है.
वायरल वीडियो में सुरक्षाबलों की मौजूदगी में निकली रही एक शोभायात्रा को देखा जा सकता है. इस दौरान एक वाहन पर कुछ बच्चे देवी देवताओं के वेशभूषा में भी नज़र आ रहे हैं. इस यात्रा में लोग वाहन के साथ झूमते और गाते हुए भी चल रहे हैं.
फ़ेसबुक पर यह वीडियो ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “पाकिस्तान में राम नवमी सेफ है बाकी हिंदुस्तान में हिंदू खतरे मे है”.
वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि उसपर VOA उर्दू (Voice of America) का लोगो मौजूद है. इसलिए हमने VOA उर्दू के फ़ेसबुक अकाउंट को खंगाला तो हमें 30 मार्च को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
फ़ेसबुक पर मौजूद वीडियो के शुरूआती हिस्से से ही वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह दृश्य बीते 30 मार्च को श्रीनगर में रामनवमी के अवसर पर कश्मीरी पंडितों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का है. यह शोभायात्रा श्रीनगर के अलग अलग हिस्सों से निकली थी.
इस दौरान हमें VOA उर्दू के ट्विटर अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला. इस वीडियो को 30 मार्च को ही ट्वीट किया गया था. ट्वीट में मौजूद कैप्शन में भी इसे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का ही बताया गया था.
जांच में हमें समाचार एजेंसी एएनआई के यूट्यूब अकाउंट पर भी रामनवमी के अवसर श्रीनगर में निकाली गई इस शोभायात्रा का वीडियो मिला. एएनआई के वीडियो में दिख रहे दृश्य भी वायरल वीडियो में मौजूद दृश्यों से मेल खा रहे थे.
वीडियो के साथ मौजूद डिसक्रिप्शन में इस शोभायात्रा से जुड़ी कई जानकारियां भी दी गई थी. डिस्क्रिप्शन के अनुसार, “कश्मीरी पंडितों ने 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर श्रीनगर में एक शोभायात्रा निकाली थी. इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था. यह शोभायात्रा श्रीनगर के टंकीपोरा से निकल कर लाल चौक तक भी पहुंची थी”.
इस दौरान हमें इस शोभायात्रा से जुड़ी कुछ न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, “रामनवमी के अवसर पर निकाली गई इस शोभायात्रा में कई कश्मीरी पंडितों ने हिस्सा लिया था. यह शोभायत्रा श्रीनगर के जैनडार मोहल्ले से होकर हब्बकादल, बर्बरशाह, लाल चौक होते हुए टंकीपोरा पर समाप्त हुई थी”.
दोनों रिपोर्ट में शोभायात्रा के शुरूआती और अंतिम पड़ाव के बारें में अलग-अलग जानकारी होने के कारण हम यह साफ़ नहीं कर पाए कि वास्तव में यह शोभायात्रा श्रीनगर के किस स्थान से निकलकर कहां तक पहुंची थी. हालांकि हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि श्रीनगर में निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा का है.