सोशल मीडिया पर न्यूज़18 के नाम से एक न्यूज़ क्लिप शेयर की जा रही है. न्यूज़ क्लिप में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया है. दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह द्रविणों और शूद्रों को भी चुप रहने की बात कह रहे हैं.
ग़ौरतलब, है कि 3 सितंबर को तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी थी. सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की इस टिप्पणी को लेकर विवाद भी मचा था.
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल द्वारा उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म के खिलाफ उनके उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी.
इसी संदर्भ में बीजेपी नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया है, द्रविणों और शूद्रों को भी चुप रहने की बात कही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राजनाथ सिंह को लेकर वायरल न्यूज़ क्लिप फे़क है. इसे फोटो एडिटिंग टूल फोटोशॉप से बनाया गया है.
एक फे़सबुक यूज़र ने एडिटेड न्यूज़ क्लिप शेयर करते हुए लिखा “ब्रह्मण धर्म के मानसिक गुलाम रक्षा मंत्री राजनाथ जी के इस बयान पर आपकी क्या राय है?”
पोस्ट यहां से देखें.
इसी तरह एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने एडिटेड न्यूज़ क्लिप शेयर करते हुए लिखा “प्रोफेसर साहब उवाच! अरे भाई आप लोग बड़े वाले हो बने रहो अब कोई अपने को नीाच कहलवाकर कैसे खुश रह सकता है.”
पोस्ट यहां से देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल न्यूज़ क्लिप फ़ैक़ है. फोटो एडिटिंग टूल फोटोशॉप से बनाया गया है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल पर संबधित कीवर्ड्स सर्च किए. हमें न्यूज़18 वेबसाइट पर 4 सितम्बर का एक न्यूज़ आर्टिकल मिला. न्यूज़ आर्टिकल जैसलमेर के रामदेवरा में परिवर्तन रैली में राजनाथ सिंह के बारे में है. न्यू़ज़ आर्टिकल के अनुसार जैसलमेर के रामदेवरा में परिवर्तन रैली में राजनाथ सिंह ने उदयनिधि की टिप्पणी के संबंध में बोलते हुए कहा था कि “सनातन धर्म ऐसा है, जिसका न जन्म है और न अंत है. सनातम धर्म विश्व कल्याण की बात करता है. सनातन धर्म न तो जाति और न धर्म के आधार पर भेद करता है. सनातन धर्म तेरे- मेरे में विश्वास नहीं करता है. सनातन धर्म पर ऐसी टिप्पणी के लिए उदयनिधि स्टालिन को देश से क्षमा मांगनी चाहिए.”
हमें जी न्यूज़ के यूट्यूब के चैनल पर भी 4 सितम्बर का एक वीडियो मिला. इसमें भी राजनाथ सिंह को डीएमके नेता, कांग्रेस और INDIA गठबंधन में शामिल सभी दलों से देश से मांगने की अपील करते हुए सुना जा सकता है.
इसके साथ ही हमें News18 की वेबसाइट पर ऐसा कोई न्यूज़ आर्टिकल नहीं मिला, जिसमें वायरल दावे के अनुसार राजनाथ सिंह द्रविणों और शूद्रों को चुप रहने की बात कह रहे हों. किसी अन्य समाचार एजेंसी ने भी ऐसी कोई न्यूज़ नहीं प्रकाशित की जो राजनाथ सिंह की इस बात से जुड़ा हो.
वायरल न्यूज़ आर्टिकल वाली तस्वीर फ़ेक है और पोस्ट में किया गया दावा पूरी तरह से झूठा है.