फैक्ट चेक

मनोहरलाल धाकड़ केस से जोड़कर महिला इंफ्लुएंसर का वीडियो गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित हैं जिन्होंने एक दूसरे मामले में अगस्त 2024 में रोते हुए वीडियो शेयर किया था.

By -  Rohit Kumar |

28 May 2025 6:11 PM IST

Rajasthan influencer old video shared as BJP leader Manohar Lal case

सोशल मीडिया पर एक रोती हुई महिला का वीडियो बीजेपी मेम्बर मनोहरलाल धाकड़ केस से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के बीकानेर की एक इंफ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित का है जिन्होंने अगस्त 2024 में एक दूसरे मामले में यह वीडियो बनाया था. इसका मनोहरलाल धाकड़ मामले से कोई संबंध नहीं है. 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीजेपी मेम्बर मनोहरलाल धाकड़ का एक महिला के साथ सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करने का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद बीजेपी मेम्बर को विभिन्न धाराओं के तहत मामले में गिरफ्तार किया गया था.

हालांकि 26 मई 2025 को मनोहरलाल धाकड़ को कोर्ट से जमानत मिल गई. पुलिस ने उस महिला पर भी केस दर्ज किया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला रोते हुए पुलिस की बदसलूकी बयां करते हुए अपने परिवार को बचाने की अपील कर रही है.

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मनोहर लाल धाकड़ 8 लाइन कांड. यह लोग सत्ता के नशे में चूर किसी के भी साथ कुछ भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है ये वो बीकानेर की महिला जिसे डरा धमका कर परिवार को मार देने की धमकी देकर उसके साथ ये सब किया गया. सुने इसकी ही जुबानी पुलिस के भी पास गई उन्होंने भी गलत बोला गालियां दी.’

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल में पाया कि कई वायरल वीडियो में इस महिला को बीकानेर की शेरनी भी लिखा गया.

हमने इसी कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो 'बीकानेर की शेरनी' के नाम से मशहूर मोनिका राजपुरोहित का है. यह वीडियो अगस्त 2024 में सामने आया था, जब मोनिका को इंस्टाग्राम पर नशीले पदार्थ का प्रचार करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था.   

हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. जी न्यूज की 22 अगस्त 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान के बीकानेर जिले की 'आ बीकानेर की गर्ल' के नाम से पॉपुलर लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लड़की ने अफीम खाते हुए का वीडियो बनाया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के चलते अब वह दुनिया छोड़ने की बात कह रही है.

रिपोर्ट में बताया गया कि बीकानेर की शेरनी के नाम से वायरल लड़की का वास्तविक नाम मोनिका राजपुरोहित है और उसकी उम्र 21 साल है. मोनिका बीकानेर की रहने वाली हैं.

न्यूज तक की 23 अगस्त 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई मोनिका राजपुरोहित जमानत पर बाहर आ गई है. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो बनाकर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप भी लगाया है.

तब इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने मोनिका राजपूत के इस वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन शेयर किया था, जिसमें वह रोते हुए यह सफाई भी देती हैं कि वह काला गुड़ खा रही थीं, जिसे अफीम बताया गया और फर्जी वीडियो बनवाया गया. न्यूज तक की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए लिखा गया कि युवती इन हालात को देखकर आत्महत्या की बात कह रही है.

लोकमत हिंदी के यूट्यूब चैनल पर 23 अगस्त 2024 को शेयर की गई वीडियो में 2 मिनट 42 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

Full View


Tags:

Related Stories