HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राजस्थान में महिला का रूप धरे पाकिस्तानी जासूस के दावे से वायरल वीडियो का सच

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर है. वह महिला का भेष बनाकर अपने घर में छिपा बैठा था, जिसे पुलिस ने जून 2025 को एक मामले में गिरफ्तार किया था.

By -  Rohit Kumar |

16 July 2025 9:51 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी महिला का भेष बनाए एक शख्स को पकड़कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. यूजर सांप्रदायिक दावा करते हुए उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि शख्स के पाकिस्तान का जासूस होने का दावा गलत है. वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति राजस्थान के जोधपुर का कुख्यात बदमाश दयाशंकर है. जोधपुर पुलिस के मुताबिक एक मामले में आरोपी दयाशंकर को जून 2025 में पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'साड़ी के भेष में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस.'  कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ री-शेयर किया है.

पड़ताल में क्या मिला :

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो जोधपुर के एक हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर का है. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने गई तो वह महिला का भेष बनाकर अपने घर में छिपा बैठा था. हमें कई मीडिया आउटलेट पर जून 2025 की इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं. 

1. जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर का वीडियो

दैनिक जागरण के एक्स हैंडल पर इस पर वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि राजस्थान के जोधपुर में पुलिस जब एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई तो वह अपने घर में महिला के भेष में छिपा हुआ था. आरोपी ने साड़ी-ब्लाउज पहन रखी थी और घूंघट ओढ़कर बैठा था.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया शहर के भीतरी इलाके का कुख्यात बदमाश है. वह पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था. उस पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे लगभग 13 मामले दर्ज हैं.

टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट में बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू मारपीट के एक मामले में फरवरी 2025 से ही फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

2. जोधपुर पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस होने के दावे का खंडन किया

अधिक स्पष्टिकरण बूम को जोधपुर सदर कोतवाली के थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया, "आरोपी दयाशंकर एक कुख्यात अपराधी है. वह मारपीट के एक मामले में बीते कुछ महीने से फरार चल रहा था. हमारी टीम ने कई बार उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह चकमा देकर भाग जाता था. जून 2025 में उसे पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया."

अनिल कुमार ने आगे बताया, "जब पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने गई तो वह घर में महिला बन कर छिपा हुआ बैठा था, उसी के वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. हमारी जानकारी में उसके पाकिस्तानी जासूस होने की कोई बात सामने नहीं आई है."

Tags:

Related Stories