सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी महिला का भेष बनाए एक शख्स को पकड़कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. यूजर सांप्रदायिक दावा करते हुए उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि शख्स के पाकिस्तान का जासूस होने का दावा गलत है. वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति राजस्थान के जोधपुर का कुख्यात बदमाश दयाशंकर है. जोधपुर पुलिस के मुताबिक एक मामले में आरोपी दयाशंकर को जून 2025 में पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'साड़ी के भेष में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस.' कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ री-शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला :
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो जोधपुर के एक हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर का है. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने गई तो वह महिला का भेष बनाकर अपने घर में छिपा बैठा था. हमें कई मीडिया आउटलेट पर जून 2025 की इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
1. जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर का वीडियो
दैनिक जागरण के एक्स हैंडल पर इस पर वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि राजस्थान के जोधपुर में पुलिस जब एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई तो वह अपने घर में महिला के भेष में छिपा हुआ था. आरोपी ने साड़ी-ब्लाउज पहन रखी थी और घूंघट ओढ़कर बैठा था.
#VIDEO: राजस्थान के जोधपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस तब हैरान रह गई, जब वह अपने घर में महिला के भेष में मिला। आरोपी ने साड़ी-ब्लाउज पहन रखा था और घूंघट ओढ़कर बैठा था। पुलिस को देखकर वह इशारों में कहने लगा कि दयाशंकर (आरोपी) घर पर नहीं है। लेकिन पुलिस उसकी चालाकी… pic.twitter.com/X87gfqRl1A
— Dainik Jagran (@JagranNews) June 20, 2025
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया शहर के भीतरी इलाके का कुख्यात बदमाश है. वह पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था. उस पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे लगभग 13 मामले दर्ज हैं.
टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट में बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू मारपीट के एक मामले में फरवरी 2025 से ही फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
2. जोधपुर पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस होने के दावे का खंडन किया
अधिक स्पष्टिकरण बूम को जोधपुर सदर कोतवाली के थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया, "आरोपी दयाशंकर एक कुख्यात अपराधी है. वह मारपीट के एक मामले में बीते कुछ महीने से फरार चल रहा था. हमारी टीम ने कई बार उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह चकमा देकर भाग जाता था. जून 2025 में उसे पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया."
अनिल कुमार ने आगे बताया, "जब पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने गई तो वह घर में महिला बन कर छिपा हुआ बैठा था, उसी के वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. हमारी जानकारी में उसके पाकिस्तानी जासूस होने की कोई बात सामने नहीं आई है."


