सोशल मीडिया पर भारत में वांटेड इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने मलेशिया में जाकिर नाइक से मुलाकात की.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है. मूल तस्वीर में जाकिर नाइक के बगल में राहुल गांधी नहीं बल्कि ओमान के मुफ्ती शेख अहमद अल खलीली हैं.
बीते दिनों बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय समेत कई मीडिया चैनलों ने राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ दावा कि राहुल मलेशिया के लैंगकॉवी में छुट्टियां मना रहे हैं. इस कड़ी में यह तस्वीर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे माध्यमों पर वायरल हो रही इस तस्वीर में राहुल गांधी जाकिर नाइक के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. यूजर इसके साथ दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने मलेशिया जाकर जाकिर नाइक से मुलाकात की. पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां, यहां और यहां देखें.
पड़ताल में क्या मिला:
रिवर्स इमेज सर्च और कई एआई डिटेक्टर टूल की मदद से हमने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है इसे एआई टूल चैट जीपीटी की मदद से बनाया गया है.
1. मूल तस्वीर में जाकिर नाइक के साथ राहुल गांधी नहीं हैं
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें Prima Quran नाम की वेबसाइट और Arabian Daily के फेसबुक पेज पर 23 मार्च 2023 की पोस्ट की गई मूल तस्वीर मिली. हमने पाया कि इस तस्वीर में जाकिर नाइक के साथ राहुल गांधी नहीं हैं.
मूल तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक जाकिर नाइक के साथ बैठे शख्स ओमान सल्तनत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद अल खलीली (हफीदुल्लाह) हैं. जाकिर नाइक ने अपने फेसबुक और एक्स अकाउंट पर 23 मार्च 2023 को मुफ्ती शेख अहमद अल खलीली के साथ मुलाकात की ये तस्वीरें शेयर की थीं.
2. तस्वीर में एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है
गौर से देखने पर हमने पाया कि तस्वीर में ChatGPT का वॉटरमार्क मौजूद है, जो इस बात का संकेत देता है कि यह तस्वीर एआई टूल ChatGPT की मदद से तैयार की गई है. तस्वीर की लाइटिंग और राहुल गांधी के चेहरे की बनावट (फेशियल स्ट्रक्चर) को देखने पर भी स्पष्ट होता है कि यह तस्वीर असली नहीं है.
इसकी पुष्टि के लिए हमने इसे WasitAI, Isgen.ai और Undetectable.ai जैसे AI डिटेक्शन टूल पर चेक किया. Isgen.ai ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 92 प्रतिशत बताई. वहीं Undetectable.ai और WasitAI ने भी इसे एआई जनित करार दिया.


