कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंदिर में पूजा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह महाराष्ट्र के त्रयंबकेश्वर मंदिर पहुंचे गए.
बूम ने जांच में पाया कि यह राहुल गांधी के मंदिर में पूजा करने का वायरल वीडियो मार्च 2024 का है. उन्होंने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान माहाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने भारी बहुमत से 202 सीटे हासिल कर सरकार बनाई. वहीं महागठबंधन और उसके दल कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस को चुनाव में केवल 6 सीटें मिलीं.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार हारते ही कोट के ऊपर जनेऊ भगवा और भगवान सब एक साथ याद आ गया तबियत ठीक तो है ना शहजादे की?'
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'छठ पूजा को ड्रामा बोलने वाले राहुल गांधी को बिहार हारते ही कोट के ऊपर जनेऊ भगवा तिलक और भगवान सब एक साथ याद आ गया.'
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट पर राहुल गांधी का यह वीडियो मिला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 मार्च 2024 को राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी.
न्यूज24 और आजतक के यूट्यूब चैनल पर 14 मार्च 2024 को शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी को मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों के साथ पूजा और आरती करते हए भी देखा सकता है.
गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के वक्त 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस वोट चोरी और SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी के खिलाफ बड़ी रैली करने वाली है. इस रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी की मौजूद रहेगें.


