राहुल गांधी का उनकी भांजी के साथ का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रही हैं यह महिला उनकी भांजी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा हैं. यह वीडियो सितंबर 2025 का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक महिला के साथ एयर पोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं. यूजर इस वीडियो में दिख रही महिला की पहचान के बारे चर्चा कर रहे हैं और इसके साथ ही कह रहे हैं कि राहुल गांधी के लंदन जाने के 2 दिन बाद दिल्ली में धमाका हो गया.
बूम ने जांच में पाया कि राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रही हैं यह महिला उनकी भांजी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा हैं. कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर सुप्रिया भारद्वाज के मुताबिक यह वीडियो सितंबर 2025 का है.
सोशल मीडिया क्या वायरल?
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के 56 साल के *** किसी नौजवान महिला के साथ देखे गये हैं विदेश में.’
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम की सच्चाई! राहुल गांधी मस्कट गए पर पहुंच गए लंदन. हर कुछ हफ्तों में राहुल बाबा लापता, न कोई प्रेस रिलीज, न पार्टी स्टेटमेंट. बस विदेश यात्रा और रहस्य. इन गुप्त यात्रा में पक क्या रहा है? 5 दिन पहले लंदन, 2 दिन बाद दिल्ली धमाका. ये सिर्फ इत्तेफाक नहीं, पैटर्न है.'
पड़ताल में क्या मिला:
1. वीडियो में दिख रही महिला मिराया वाड्रा हैं
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट के कमेंट्स कई यूजर ने बताया कि राहुल गांधी के बगल में दिखाई दे रही युवती उनकी भांजी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा हैं. हमने इस दावे की पुष्टि के लिए मिराया वाड्रा को गूगल पर सर्च किया तो हमें और उनकी कई तस्वीरें और वीडियो मिले.
इंडिया टुडे की 25 मई 2024 की एक रिपोर्ट में मिराया अपने भाई रेहान राजीव वाड्रा के साथ लोकसभा चुनाव में वोट डालते हुए दिखाई दे रही हैं. दोनों वीडियो क्लिप की तुलना करने पर स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती वास्तव में उनकी भांजी मिराया वाड्रा ही हैं.
2. कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर सुप्रिया भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया कि राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती उनकी भांजी हैं.
सुप्रिया भारद्वाज ने बताया कि यह वीडियो सितंबर 2025 का है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘नेता विपक्ष राहुल गांधी का अपनी भांजी के साथ सितंबर 2025 का वीडियो चलाकर सार्वजनिक तौर पर अपशब्द कहना, बहुत घटिया सोच को दिखाता है. संस्कारों का ढोल पीटने वालो, कहां हैं तुम्हारे अपने संस्कार?’
नेता विपक्ष @RahulGandhi जी का अपनी भांजी के साथ का सितंबर 2025 का वीडियो चला कर सार्वजनिक तौर पर अपशब्द कहना, बहुत घटिया सोच को दिखाता है
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) November 13, 2025
संस्कारों का ढोल पीटने वालों, कहाँ हैं तुम्हारे अपने संस्कार ???
इसके अलावा हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल सर्च भी किया लेकिन राहुल गांधी के हाल में लंदन जाने के दावे की पुष्टि करनी वाली कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. जून 2025 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वे अपनी भांजी मिराया के ग्रेजुएशन के लिए यूनाइटेड किंगडम गए थे.


