कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दिल्ली के अल जवाहर रेस्टोरेंट में खाना खाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी हिन्दुओं के पवित्र महीना सावन में जामा मस्जिद के पास अल जवाहर मुस्लिम होटल में हलाल मटन, चिकन, बीफ़ खाने के लिए पहुंचे हैं.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो सावन महीने का नहीं बल्कि अप्रैल 2023 का है, जब राहुल गांधी फ़ूड ब्लॉगर कुणाल विजयकर के साथ पुरानी दिल्ली के मशहूर अल-जवाहर रेस्टोरेंट पहुंचे थे.
श्रावण, जिसे हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण या सावन महीना भी कहा जाता है. यह पांचवां महीना होता है. इस साल सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई को हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान हिंदू व्रत रखकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करते हैं. सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. सावन के महीने में सोमवार व्रत, मासिक शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “राहुल गांधी पवित्र महीना सावन का दूसरा दिन मंगलवार के दिन जामा मस्जिद के "अल जवाहर मुस्लिम होटल " में हलाल मटन चिकन बीफ आदि खाने पहुँचा! दत्तात्रेय ब्राह्मण जनेऊधारी एक खानपुत्र.”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो को बड़ी संख्या में फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल वीडियो में हालिया फ्रांस हिंसा पर बोलती महिला संजय गांधी की बेटी नहीं, भाजपा नेत्री है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड्स की मदद से वीडियो के बारे में खोजबीन की तो हमें यह आज तक और इंडिया टुडे की 18 अप्रैल, 2023 की रिपोर्ट में मिला.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रमज़ान के महीने में राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के सामने वाली गली में स्थित अल जवाहर रेस्टोरेंट पहुंचे जहां उन्होंने वहां के ज़ायके का लुत्फ़ उठाया. इसके अलावा, उन्होंने वहां के स्ट्रीट फ़ूड का भी ज़ायका लिया.
वीडियो में, राहुल गांधी को उसी नीली टीशर्ट में देखा जा सकता है.
न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, राहुल गांधी ने कर्नाटक से लौटकर मंगलवार (18 अप्रैल) दिल्ली के बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली के विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. अन्य रिपोर्ट यहां देखें
हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी फ़ूड ब्लॉगर कुणाल विजयकर के साथ अल जवाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने का वीडियो मिला.
इस दौरान राहुल गांधी ने कुणाल विजयकर के साथ तंदूरी चिकन, मटन कबाब, वाइट चिकन आदि का स्वाद लिया था.
फ़ूड ब्लॉगर कुणाल विजयकर ने अल जवाहर रेस्टोरेंट के इतिहास पर नज़र डालते हुए राहुल गांधी को बताया था कि जवाहरलाल नेहरु ने 1948 में इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था और उन्हीं के नाम पर इसका नामकरण किया गया था.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी का अल जवाहर रेस्टोरेंट जाने का वायरल वीडियो 18 अप्रैल, 2023 का है.
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक़, अप्रैल 7, 2023 से मई 5, 2023 तक बैशाख का महीना चल रहा था. वहीं, सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई को हुई थी.
मुस्लिम पिता का अपनी बेटी से शादी करने के ग़लत दावे से वीडियो वायरल