वायरल वीडियो में हालिया फ्रांस हिंसा पर बोलती महिला संजय गांधी की बेटी नहीं, भाजपा नेत्री है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला भाजपा नेत्री है जो दिल्ली से बीजेपी की पूर्व पार्षद रह चुकी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फ्रांस में हो रही हालिया हिंसा को एक समुदाय विशेष से जोड़कर भारत के सेक्युलर लोगों पर निशाना साध रही है. वीडियो में महिला फ्रांस की हिंसा में लाइब्रेरी जलाये जाने का ज़िक्र करते हुए उसकी तुलना कथित नालंदा विश्वविद्यालय के जलाये जाने से करती है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला दिवंगत कांग्रेस नेता संजय गांधी की बेटी है. सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से तुलना करते हुए इस महिला की प्रशंसा कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला संजय गांधी की बेटी नहीं बल्कि बीजेपी नेत्री है और वह दिल्ली में सफ़दरजंग एन्क्लेव से पार्षद रह चुकी है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आपने राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को देखा अब संजय गांधी की बेटी को देखो ,,,,अंत."
फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने महिला को संजय गांधी की बेटी बताते हुए वीडियो शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी यूज़र्स ने इसी दावे से वीडियो को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो फेसबुक पर एक पोस्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला ही है. राधिका अबरोल नाम की इस प्रोफाइल को खंगालने पर हमें 04 जुलाई 2023 को पोस्ट किया हुआ वायरल वीडियो मिला.
प्रोफाइल से मालूम चला कि राधिका अबरोल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं और वर्तमान में वह पंजाब में 'कमल मित्र संयोजक' हैं. इससे पहले वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की पार्षद रह चुकी हैं.
राधिका अबरोल ने ट्विटर प्रोफाइल पर भी खुद को बीजेपी की कार्यकर्ता बताया है और उन्होंने अपने पिता का नाम अतुल अबरोल लिखा है. खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय से फिलॉसोफी में गोल्ड मेडलिस्ट भी बताया है. उनकी प्रोफाइल पर 1 जुलाई 2023 को ट्वीट किया हुआ वायरल वीडियो भी मिला है.
इसके बाद हमने MyNeta वेबसाइट पर जब राधिका अबरोल के बारे में पढ़ा तो यहां भी उनके पिता का नाम अतुल अबरोल बताया गया है और उनकी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.फिल. (M. Phil ) बताई गयी है.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला बीजेपी नेत्री राधिका अबरोल हैं. संजय गांधी से उनका कोई लेना देना नहीं है. बूम ने राधिका अबरोल से संपर्क भी किया है उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.
12 जुलाई 2017 की एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया सिंह पॉल नाम की एक महिला जो खुद को संजय गांधी की बेटी होने का दावा करती है, ने 'इंदु सरकार' फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की है. प्रिया सिंह का दावा है कि संजय गांधी उनके बायोलॉजिकल फादर (जैविक पिता) हैं. यह बात उन्हें बड़े होने पर मालूम चली कि नाबालिग होने के कारण उनकी माँ ने संजय गांधी से गुप्त रूप से शादी की थी. वह अपने जन्म प्रमाण पत्र व एडॉप्शन सम्बन्धी कागज़ों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं.
इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं के मुताबिक़, संजय गांधी ने मेनका गांधी से 1974 में शादी की थी. संजय गांधी की मौत से कुछ समय पहले ही उनके बेटे वरुण गांधी का जन्म हुआ था. वरुण और मेनका गांधी दोनों वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं.
पुराने और असंबंधित वीडियो क्लिप्स हालिया फ्रांस हिंसा से जोड़कर वायरल