फैक्ट चेक

राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का वीडियो पाकिस्तानी टीवी शो का नहीं है

वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स भारतीय यूट्यूबर हैं जिनका नाम शाम शर्मा और कुशाल मेहरा है.

By - Anmol Alphonso | 5 Oct 2024 5:57 PM IST

Fact check of viral video of Pakistani TV making fun of Rahul Gandhi

सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट शो का वीडियो वायरल है जिसमें दो व्यक्ति कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि एक पाकिस्तानी टीवी शो में राहुल गांधी का परिचय ऐसे दिया गया.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों यूट्यूबर भारतीय हैं जिनके नाम शाम शर्मा और कुशाल मेहरा हैं. 

30 सेकंड के इस वायरल वीडियो में दो लोग राहुल गांधी को लेकर वॉट्सऐप पर भेजे गए एक चुटकुले को पढ़ते हैं, 'देश का सबसे खुश नेता. ना जीतने की उम्मीद, ना हारने का डर. ना बीवी की टेंशन, ना बच्चों की चिंता. ना उम्र का लिहाज, ना खोपड़ी में दिमाग. बुद्धि शून्य फिर भी ज्ञान का भंडार. ना कोई धंधा, ना कोई रोजगार, फिर भी लाइफ एकदम झकास.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'Pakistan में Rahul Gandhi का introduction.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय हैं

बूम ने पाया कि राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वाला दो लोगों का वायरल वीडियो किसी पाकिस्तानी टीवी शो का नहीं है और वीडियो में दिख रहे दो लोग भारतीय यूट्यूबर शाम शर्मा और कुशल मेहरा हैं.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब हमने वीडियो को गौर से देखा तो उसमें दोनों शख्स के नाम शाम शर्मा और कुशाल मेहरा लिखा था. इसके अलावा वीडियो के ऊपरी दाएं कोने पर शो का नाम 'The Sham Sharma Show ' लिखा हुआ था.


इसकी मदद से जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें दो यूट्यूब चैनल 'The Sham Sharma Show - Global' और मेहरा द्वारा संचालित 'The Cārvāka Podcast' मिले. इन दोनों चैनलों पर पोस्ट किए गए कंटेट पर सरसरी नजर डालने पर हमें पता चलता है कि वे दक्षिणपंथी हैं.

हमें यूट्यूब चैनल 'The Sham Sharma Show - Global' पर 2 फरवरी 2023 का यूट्यूब लाइव स्ट्रीम वीडियो मिला. इसमें शाम शर्मा और कुशाल मेहरा को मीम रिव्यू करते हुए देखा जा सकता है. मीम रिव्यू यूट्यूबर्स के बीच एक लोकप्रिय प्रारूप है, जिसमें वह मीम पर चर्चा, उसका विश्लेषण और उसकी रेटिंग करते हैं.

शर्मा और मेहरा के इस जॉइंट शो में अधिकतर ऐसे मीम थे जिसमें रवीश कुमार, निधि राजदान जैसे पत्रकारों और असदुद्दीन ओवैसी, साकेत गोखले और राहुल गांधी जैसे नेताओं का मजाक उड़ाया गया है.

इसी में 52.11 मिनट पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है.

Full View

शाम शर्मा के यूट्यूब चैनल के विवरण देखने से पता चलता है कि उनका चैनल संयुक्त राज्य अमेरिका बेस्ड है.

Tags:

Related Stories