HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी का रायबरेली से नामांकन भरने के बाद अयोध्या जाने का गलत दावा वायरल

बूम ने पाया कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो इसी साल फरवरी का 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर जाने का है.

By - Srijit Das | 10 May 2024 6:32 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंदिर जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रायबरेली से अपना नामांकन भरने के बाद अयोध्या के राम मंदिर गए. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो फरवरी 2024 का है. जब वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर गए थे. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल गांधी एक मंदिर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं और आसपास कुछ लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाती दिखाई दे रही है. 

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रायबरेली से उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने अयोध्या का दौरा किया, जनादेश के साथ भीड़ तैयार मिली, भारी बेइज्जती बेइज्जती, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद.'


(आर्काइव पोस्ट



फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 3 फरवरी 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट पर यही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "झारखंड के देवघर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए" 

(आर्काइव लिंक)

हमें News18 के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला. इसमें बताया गया कि झारखंड के देवघर में मंदिर से बाहर निकलने पर कांग्रेस नेता का 'मोदी-मोदी' के नारे के साथ स्वागत किया गया. 

Full View


गौरतलब है कि 3 मई को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल कराया था. 


इसके अलावा हमें राहुल गांधी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर और अलग से कोई भी ऐसी कई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो यह पुष्टि करती हो कि उन्होंने रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अयोध्या राम मंदिर का दौरा किया. 

एनडीटीवी की 10 जनवरी 2024 की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने अयोध्या राम मंदिर के लिए उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने के अपने फैसले की घोषणा की थी. कांग्रेस ने तब अयोध्या के राम मंदिर को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक "राजनीतिक परियोजना" करार दिया था. 

नोट: खबर के पिछले संस्करण में कहा गया था कि वीडियो फरवरी 2023 का है. त्रुटि के लिए खेद है.

Tags:

Related Stories