राहुल गांधी ने केरल के मंदिर में नहीं किया चिकन शॉप का उद्घाटन, वायरल वीडियो पाकिस्तान का है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में स्थित है.
एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने चार साल पहले सीताराम मंदिर को मुस्लिम समुदाय को सौंप दिया था. साथ ही अब इस मंदिर में बूचड़खाना खोल दिया गया है जिसका उद्घाटन राहुल गांधी ने किया था. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर केरल नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब में अहमदपुर सियाल में स्थित है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 28 सेकंड के इस वीडियो में एक टेक्स्ट लिखा है, 'जागो हिंदुओ जागो, यह केरल के वायनाड में सीता राम मंदिर है जिसमें चिकन शॉप है जिसका उद्घाटन राहुल गांधी ने किया है जो राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है.'
इसे एक एक्स यूजर @SwamiRamsarnac4 ने शेयर करते हुए लिखा, 'केरल के वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्राइन ने चार साल पहले हिंदुओं के बड़े मंदिर श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्जा रजिस्टर्ड करा दिया था 😡 अब तो कांग्रेसी ब्राह्मण क्षत्रिय बहुत खुश हो चुके होंगे 😭😭'
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदुओं सोते रहो तुम्हारे खिलाफ मोहब्बत की दुकान कांग्रेस ने चाहा तो जल्द खुलने वाली है.'
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा सीताराम मंदिर पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में स्थित है. इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में मंदिर के नाम के साथ यह बताया जा रहा है कि यहां चिकन का गोश्त मिलता है. हालांकि इसमें मंदिर के लोकेशन का जिक्र नहीं है.
हमने इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम लेकर गूगल लेंस पर चेक किया. यहां हमें @pakistan_untold हैंडल से शेयर किया एक एक्स पोस्ट मिला. 15 दिसंबर 2023 को शेयर किए गए पोस्ट का कैप्शन था- Pakistan converts Sita Ram Mandir into a butcher shop. (पाकिस्तान ने सीताराम मंदिर को बूचड़खाने में तब्दील कर दिया है)
इस कैप्शन के साथ लगाई गई तस्वीर में वही इमारत नजर आ रही है जो वायरल वीडियो में है.
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
तस्वीर के टेक्स्ट में लिखा है, Pakistan: Hindu Sita-Ram Temple converted into a chicken Shop in Ahmadpur Sial, Punjab Photo Courtesy: Pak Hindu activist (पाकिस्तान: पंजाब के अहमदपुर सियाल में हिंदू सीता-राम मंदिर को चिकन शॉप में बदल दिया गया फोटो सौजन्य: पाक हिंदू एक्टिविस्ट)
यहां से मदद लेते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. MyNation नाम के यूट्यूब चैनल पर इसी मंदिर का 16 दिसंबर 2023 को अपलोड हुआ वीडियो मिला जिसका टाइटल था- Conversion of Sita-Ram temple in Pakistan's Ahmadpur Sial to Chicken Shop sparks outrage. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है.
MyNation की रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान के ऐतिहासिक मंदिर में चिकन शॉप खुलने से लोगों में आक्रोश है. साथ ही यह पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा व्यक्त करता है.
इसी तरह इंग्लिश न्यूज वेबसाइट नॉर्थ ईस्ट हेराल्ड पर 17 दिसंबर 2023 को प्रकाशित आर्टिकल में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा गया कि इस मंदिर का निर्माण एक सदी पहले हुआ था और यह हिंदुओं के लिए एक पवित्र पूजा स्थल था. रिपोर्ट में बताया कि मंदिर को चिकन मीट की दुकान में तब्दील करने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
इसके अलावा यूट्यूब पर History Place नाम के एक चैनल का एक वीडियो मिला जो सीता राम मंदिर पर आधारित है. इसमें बताया गया कि अहमदपुर सियाल, पाकिस्तान के सूबे पंजाब के जिले झंग में स्थित एक शहर है. कभी यहां हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती थी जिनके लिए दो मंजिला सीताराम मंदिर बनवाया गया था. वीडियो में मंदिर के दरवाजे पर मीट शॉप दिखाई दे रही है. वीडियो 5 जनवरी 2023 को अपलोड हुआ था.