HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी का क्रॉप्ड वीडियो डॉ आंबेडकर के अपमान के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में राहुल गांधी डॉ भीवराव आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों को संविधान बनाने के लिए क्रेडिट देते हैं और इसके लिए उनको अपनी जिंदगी समर्पित कर देने की बात कहते हैं.

By -  Rohit Kumar |

26 Aug 2025 3:22 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक क्रॉप्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे वास्तविक वीडियो बताते हुए दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने डॉ भीवराव आंबेडकर का अपमान किया है और कहा है कि संविधान उन्होंने नहीं महात्मा गांधी ने बनाया है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है. मूल वीडियो में राहुल गांधी संविधान बनाने के लिए पहले आंबेडकर का जिक्र करते हैं और उसके बाद महात्मा गांधी का जिक्र करते हैं.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि संविधान महात्मा गांधी ने बनाया था. एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि संविधान किसने बनाया तो लोगों ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि नहीं, संविधान महात्मा गांधी ने बनाया है.

फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल बाबा का नया ज्ञान, संविधान गांधी जी ने बनाया. आजादी भी वही लाए.’

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल को देखा. हमने पाया कि राहुल गांधी की यह वीडियो क्लिप बिहार के मुंगेर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की है. चैनल पर यह क्लिप 21 अगस्त को शेयर की गई थी. 

हमने इस वीडियो को पूरा सुना और देखा तो पाया कि राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों से संवाद कर रहे थे. वह लोगों से कहते हैं कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे. इसी के साथ राहुल गांधी जनता से संवाद करते हुए पूछते हैं, “संविधान किसने बनाया?”

इसी के जवाब में आगे राहुल गांधी कहते हैं, “आंबेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी दी, संविधान बनाया. गांधी जी ने जिंदगी दी, संविधान बनाया. यह जो वोट चोरी है ना यह संविधान पर आक्रमण है.”

वीडियो के इसी हिस्से को बीच से क्रॉप करके भ्रामक दावा किया गया है. मूल वीडियो में 19:58 के टाइमफ्रेम से इस वीडियो को देखा जा सकता है.

Full View

गौरतलब है कि बिहार में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.  साल के अंत विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर पिछले चुनावों में वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है और इसी मुद्दे के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष बिहार में 15 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है. 

Tags:

Related Stories