HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जगन्नाथ यात्रा को ड्रामा बताने के दावे से राहुल गांधी का अधूरा वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि मूल वीडियो में राहुल गांधी अडानी परिवार के लिए जगन्नाथ रथ यात्रा को रोके जाने का आरोप लगा रहे हैं और इसे ड्रामा बता रहे हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

15 July 2025 4:38 PM IST

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण के वीडियो का एक हिस्सा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अपमान के दावे से वायरल है. वीडियो में वे कहते दिखाई दे रहे हैं, 'जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है, लाखों लोग उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं, और फिर एक ड्रामा होता है.'

बूम ने जांच में पाया कि जगन्नाथ यात्रा को ड्रामा बताने वाला राहुल गांधी का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है, मूल वीडियो में वे अडानी परिवार के लिए जगन्नाथ रथ यात्रा रोके जाने का आरोप लगाते हुए इसे ड्रामा बता रहे हैं.

राहुल गांधी ने 11 जुलाई 2025 को ओडिशा के भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ यात्रा का जिक्र करते हुए अडानी और सरकार पर निशाना साधा था.


क्या है वायरल दावा 


राहुल गांधी द्वारा भगवान जगन्नाथ के अपमान के दावे से एक क्रॉप्ड वीडियो शेयर किया जा रहा है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "ओडिशा की धरती पर खड़े युवराज ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को बताया "नाटक", पार्टी विशेष ने आखिर वोट बैंक के लिए महाप्रभु का अपमान किया है, पार्टी विशेष ने ओडिशा के अनगिनत भक्तों और लोगों की भावनाओं को आहत किया है..."  आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 


वायरल वीडियो को सुनने पर हमें वीडियो के ओडिशा से होने का हिंट मिला. हमने rahul gandhi odisha  कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च किया. सर्च करने पर हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई 2025 को लाइव किया गया पूरा वीडियो मिला.

संविधान बचाओ समावेश रैली का है वीडियो 

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 11 जुलाई 2025 को आयोजित कांग्रेस पार्टी की संविधान बचाओ समावेश रेली को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधित किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस रैली को संबोधित किया था.

जगन्नाथ यात्रा को नहीं बल्कि अडानी के लिए रथ रोके जाने को बताया था ड्रामा

अपने भाषण में जगन्नाथ यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के भाषण के हिस्से को 25:51 मिनट की अवधि पर सुना जा सकता है, उन्होंने कहा था, "अडानी जी उड़ीसा की सरकार चलाते हैं, अडानी नरेंद्र मोदी को चलाता है, और जब  ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है, आप सोचिए, रथ निकलता है, जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है, लाखों लोग उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं और फिर एक ड्रामा होता है, रथ को अडानी जी और उनके परिवार के लिए रोका जाता है."

विपक्ष ने अडानी परिवार के लिए रथ यात्रा को रोके जाने का लगाया था आरोप 

इस वर्ष 27 जून से शुरू हुई जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान कांग्रेस ने सरकार पर यात्रा का सफल प्रबंध न करने और वीआईपी एंट्री के लिए यात्रा में लेट-लतीफी करने का आरोप लगाया था. टेलीग्राफ की 29 जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रसाद हरिचंदन ने भी अडानी परिवार को रथ यात्रा में शामिल करने के लिए रथों को रोके जाने का आरोप लगाया था. अडानी परिवार ने 28 जून को सुबह की रस्मों में शामिल होकर रथ को खींचने की प्रथा में भाग लिया था.


निष्कर्ष : राहुल गांधी के द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा को ड्रामा बताने के दावे से वायरल वीडियो अधूरा है. मूल वीडियो में वह अडानी परिवार के लिए जगन्नाथ रथ यात्रा को रोके जाने का आरोप लगा रहे हैं और इसे ड्रामा बता रहे हैं




Tags:

Related Stories