सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्यूबवेल पंप का जिक्र करते हुए किसानों मजदूरों की जेबों से पैसा निकालने की बात करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स राहुल गांधी पर तंज करते हुए 'पंप से पैसा निकालने' को अविष्कार बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो क्लिप्ड है जिसे ग़लत सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है.
कोविड-19 को लेकर भ्रम फैलाते डॉक्टर्स का पुराना वीडियो हुआ फिर से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'आलू से सोना* के बाद पेश है इटेलियन वैज्ञानिक का एक ओर अविष्कार *पंप से सोना'.
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ यह वीडियो बेहद वायरल है जिसे यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी यह वीडियो वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो में दिख रहे 'लल्लनटॉप' चैनल के लोगो की मदद से वास्तविक वीडियो को खोजा. 11 नवंबर 2022 को लल्लनटॉप चैनल पर रील के रूप में मिला. वीडियो में राहुल गांधी देश में पैसों की कोई कमी नहीं बोलते हुए पंप से पैसे निकालने की बात करते हैं. 1 मिनट की होने के कारण वीडियो अचानक ख़त्म हो जाती है.
कीवर्ड की मदद से खोजा तो यूट्यूब पर कांग्रेस के चैनल पर 10 नवंबर 2022 को अपलोड पूरे भाषण का वीडियो मिला. महाराष्ट्र के नांदेड़ में राहुल गांधी देश के संसाधनों पर बोलते हुए बड़े पूंजीपतियों को घेर रहे थे. राहुल गांधी कहते हैं कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान जब एक बच्चे से उन्होंने पूछा कि तुम्हारे स्कूल में कंप्यूटर नहीं है क्या? बच्चे ने बोला नहीं है. राहुल गांधी जनता को सम्बोधित करते हुए बोलते हैं कि स्कूल में कम्प्यूटर क्यों नहीं है क्योंकि इस देश का सारा पैसा दो-तीन बड़े पूंजीपतियों के हांथ में जा रहा है.
आगे बोलते हुए राहुल गांधी कहते हैं यही हाल किसानों का है, उन्हें एमएसपी नहीं मिलती, उनका कर्ज माफ़ नहीं होता है, मजदूरों को काम नहीं मिलता मनरेगा का पैसा नहीं मिलता. भाइयों और बहनों पैसो की कोई कमी नहीं है इस देश में. नोटबंदी, जीएसटी की बात करते हुए राहुल गांधी कहते हैं, यहां पर हमारे किसान भाई बैठे है. आपने ट्यूबवेल पंप देखा है न जिससे पानी आता है, वैसा ही पंप लगा रखा है जो आपकी जेबों में से पैसा निकाल रहा है. मुंबई, दिल्ली में पंप का बटन दबता है किसानों, मजदूरों की जेब में से पैसा निकलना शुरू हो जाता है. 12 मिनट 14 सेकंड से हम वीडियो में ये सुन सकते हैं.
गौरतलब है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई, यह 12 राज्यों से होकर गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा 150 दिनों के विस्तार में लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसभाओं क संबोधित कर रहे हैं.
सनातन धर्म पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल