सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है. इस फ़ोटो में ABP News का लोगो लगा हुआ है और साथ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी चस्पा है.
पहली नज़र में देखने पर ऐसा लगता है मानो न्यूज़ चैनल पर ये ट्वीट ख़बर की शक्ल में चलाया जा रहा हो. वायरल ट्वीट में लिखा है 'नागरिकता बिल पास करा कर बीजेपी हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर चल रही है हमारे पूर्वजों का एजेंडा हमेशा से इस्लामिक कंट्री पर रहा है इसलिये हमने दो इस्लामिक कंट्री बनाये पाकिस्तान और बांग्लादेश अब हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देख सकते'.
उत्तर प्रदेश के लोदीपुर से जोड़कर वायरल इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है
इस ट्वीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. फ़ेसबुक पर एक यूज़र संतोष ने इसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया 'इस ट्वीट को पढ़ने के बाद भी यदि कोई हिंदू कांग्रेस को वोट करता है तो वह हमारी बर्बादी का कारण बनेगा'.
इसे फ़ेसबुक पर ढेर सारे लोगों ने अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है. फ़ोटो ख़ूब वायरल रही.
क्या पुण्य प्रसून बाजपेई ने पीएम मोदी से जुड़ा ख़ुलासा किया है? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
फ़ोटो को अगर थोड़ा ध्यान से देखा जाये और ABP News के अभी के लोगो और लिखने के फ़ॉर्मेट से मिलाया जाये तो तस्वीर मॉर्फ्ड समझ में आती है.
हमने इसीलिये इस तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च करने पर बहुत कुछ तो नहीं मिला लेकिन ट्वीट में प्रयोग की गई राहुल गांधी की तस्वीर के साथ हमें बिल्कुल उसी स्टाइल का एक दूसरा ट्वीट साल 2019 का मिला. ABP News के ही एक वीडियो में हमें राहुल गांधी का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में राहुल गाँधी की फ़ोटो और प्रयोग किये गये अक्षरों का क्रम थोड़ा मिलता जुलता लगता है.
बांग्लादेश का तीन साल पुराना वीडियो कोलकाता से जोड़कर वायरल
हमने राहुल गांधी के वायरल ट्वीट और ABP News के वीडियो क्लिप में प्रयोग किये गये ट्वीट के फ़ोटो को मिलाया तो साफ़ साफ़ पता चलता है कि वायरल ट्वीट मॉर्फ्ड है. क्योंकि इसमें प्रयोग किये गये अक्षरों का साइज़,कलर और लोगो का डिज़ाइन बहुत ब्लर किया गया है.
हमने गूगल पर भी कीवर्ड डालकर सर्च किया कि क्या राहुल गाँधी ने कभी कोई ऐसा ट्वीट किया हो. हमें ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं मिला बल्कि राहुल गांधी का साल 2019 का वो ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने लिखा था नागरिकता संशोधन विधेयक भारतीय संविधान पर हमला है.जो भी इसका समर्थन करेगा वो देश की नींव पर हमला करने जैसा होगा.
आपको लैम्ब्डा वेरिएंट से जुड़ी इन महत्वपूर्ण बातों को ज़रूर जानना चाहिए