HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने की बात कहते राहुल गांधी के बयान में काट-छांट की गई है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में कई जगह पर काट-छांट की गई है. मूल भाषण में राहुल गांधी 4 जून 2024 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में वापस नहीं लौटने की बात कह रहे हैं.

By - Rohit Kumar | 15 May 2024 6:41 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि 4 जून 2024 के बाद नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.  

बूम ने जांच में पाया कि वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में कई जगह पर काट-छांट की गई है. मूल भाषण में राहुल गांधी 4 जून 2024 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में वापस नहीं लौटने की बात कह रहे हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों मतदान हो रहा है, जिसके नतीजे 4 जून 2024 को घोेषित होंगे. 

 वायरल वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, "नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे. शुरुआत में ही मैं आपको बता देता हूं जो बात सच है, 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने रहेंगे. आप लिखकर ले लीजिए, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के पीएम बन सकते हैं. हमें जो काम और जो मेहनत करनी थी, हमने कर दी है. अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी."

वीडियो में आगे राहुल गांधी कहते हैं, "यह भी मुस्करा रहे हैं क्योंकि इनको भी पता चल रहा है कि जो राहुल गांधी बोल रहे हैं वो सच है और नरेंद्र मोदी पीएम बन रहे हैं. जैसा कि अंग्रेजी में कहते हैं, गुडबाय, थैंक यू."

एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने भरी सभा में बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है आने वाले 4 जून को... आगे आप खुद सुन लीजिए.' 


हमें यह वीडियो सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी प्राप्त हुआ.

फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए कांग्रेस के यूट्यूब चैनल को देखा. हमें राहुल गांधी का 10 मई 2024 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जनसभा में दिए मूल भाषण का वीडियो मिला. 

Full View

मूल वीडियो में 46 मिनट के काउंटर से राहुल गांधी कहते हैं, "जो बात सच है, 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. आप लिखकर ले लीजिए, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के पीएम नहीं बन सकते हैं. हमें जो काम और जो मेहनत करनी थी, हमने कर दी है. अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को पचास से कम एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. और बाकि देश में, हर प्रदेश में हमने बीजेपी को रोका है."

आगे राहुल गांधी कहते हैं, "यह जो मीडिया वाले हैं अदानी के हैं यह सच्चाई नहीं बोलेंगे. यह हमारे भाई हैं इनसे हम मोहब्बत करते हैं, प्यार करते हैं, मगर इनको सैलरी लेनी है इन लोगों को, इसीलिए यह सच्चाई नहीं लिख सकते बच्चे पालने हैं इनको, मगर आप अभी इनके चेहरे देखोगे तो यह भी मुस्करा रहे हैं क्योंकि इनको भी पता चल रहा है कि जो राहुल गांधी जो बोल रहे हैं वो सच है और नरेंद्र मोदी पीएम बन रहे हैं. जैसा कि अंग्रेजी में कहते हैं, गुडबाय, थैंक यू."

वायरल वीडियो राहुल गांधी के इसी मूल भाषण में से बीच-बीच से 'नहीं' जैसे शब्द काटकर एडिट किया गया है. अपने भाषण में वह स्पष्ट तौर पर 4 जून 2024 के बाद नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री नहीं रहने की बात कह रहे हैं. 

हमने पाया कि राहुल गांधी ने एक अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट करते हुए कहा कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. कांग्रेस नेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘झूठ की फैक्ट्री’ भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एक बार फिर कह रहा हूं- 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. देश के हर कोने में INDIA की आंधी चल रही है.


हमने डीपफेक डिटेक्शन टूल Contrails AI पर भी इस वीडियो की पड़ताल की. इसके अनुसार, इसमें एआई टूल का प्रयोग नहीं हुआ है.

Contrails AI की डिटेल्ड रिपोर्ट नीचे देखी जा सकती है. रिपोर्ट में वेवफॉर्म (Waveform) का हाइलाइटेड हिस्सा वायरल वीडियो से 'नहीं' शब्द को हटाए जाने का संकेत करता है.



रिपोर्ट में उन एडिट्स को भी दिखाया गया है, जो वायरल वीडियो में किए गए हैं.




Tags:

Related Stories