HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या राहुल गांधी ने देश की आबादी 140 करोड़ रुपये बताई? नहीं, वायरल वीडियो क्लिप्ड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो वीडियो में अगले ही पल राहुल गांधी अपनी भूल को सुधारते हैं जिसे काट दिया गया है.

By - Sachin Baghel | 8 Jan 2023 5:18 PM IST

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें वह देश की आबादी 140 करोड़ रूपए बोलते हुए सुने जा सकते हैं. वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने शेयर किया है जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, आईटी सेल के हेड अमित मालवीय प्रमुख हैं. साथ ही में बढ़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. वीडियो में अगले ही पल राहुल गांधी अपनी भूल को सुधारते हैं जिसे काट दिया गया है.

फ़िल्म अदाकारा की फ़ोटो रिक्शा चालक की बेटी के ASI बनने के फ़र्ज़ी दावों से वायरल

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखते हैं,'लीटर में आटा और रूपए में आबादी, ऐसे गजब के महाज्ञानी हैं राहुल गांधी...'. दरअसल महंगाई पर बोलते हुए राहुल गाँधी ने एकबार आटा का भाव लीटर में बोल दिया था. सोशल मीडिया पर वह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. हालांकि बूम की जांच में वह वीडियो क्लिप्ड निकला था. पूरी वीडियो देखने पर मालूम चलता है कि राहुल गांधी ने गलती का अहसाह होते ही तुरंत खुद को सुधारते हुए 'किलोग्राम' बोला था.

आर्काइव वर्जन यहाँ है. 

संबित पात्रा ने इसी कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर भी वीडियो को पोस्ट किया है.

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने यही वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,'राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों खर्च करने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि सभी को सिर्फ़ उनके हास्यपूर्ण भाषणों को सुनना है …'

फ़ेसबुक पर यह वीडियो बेहद वायरल है.

बूम को यह वीडियो हेल्पलाइन पर भी प्राप्त हुई.


राहुल गांधी ने भूल सुधारते हुए कहा - देश की आबादी 140 करोड़ लोग हैं

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान जब बूम ने सोशल मीडिया खंगाला तो अमित मालवीय के ट्वीट के रिप्लाई में एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन था. वीडियो में सुना जा सकता है कि जैसे ही राहुल गांधी देश की आबादी '140 करोड़ रूपए' कहते हैं अगले ही क्षण वह गलती सुधारते हुए '140 करोड़ लोग' कहते हैं.

इसके बाद बूम ने कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला तो पूरे भाषण का वीडियो मिला. 6 जनवरी 2023 के इस ट्वीट में संलग्न वीडियो के 33 मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं,' देश की आबादी 140 करोड़, स्टेज पर तक़रीबन सौ लोग बैठे हैं. अब मैं आप लोगों को थोड़ा सा देश की आर्थिक स्थित के बारे में बताना चाहता हूँ.

राहुल गांधी आगे कहते हैं,'देश की आबादी 140 करोड़ रुपये, 140 करोड़ लोग. आज के हिंदुस्तान में जितना धन हिंदुस्तान की आधी आबादी के पास है उतना धन देश के सबसे अमीर 100 लोगों के हाथ में है. क्या ये आपको सही लगता है? क्या आपको इसे न्याय दिखाई देता है?'

यही वीडियो हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी प्राप्त हुई. हरियाणा के पानीपत में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर रहे थे. उसी भाषण से काटकर यह वीडियो वायरल किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' राहुल गाँधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई, यह 12 राज्यों से होकर गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। यात्रा 150 दिनों के विस्तार में लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसभाओं को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण की 3 साल पुरानी फ़ोटो को 'पठान' विवाद से जोड़कर शेयर किया गया

Tags:

Related Stories