HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी का 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से 10 दिन की छुट्टी लेने वाला दावा वायरल

बूम को कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया ने बताया, "यह दावा सही नहीं है."

By - Rohit Kumar | 13 Feb 2024 6:22 PM IST

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट काफ़ी वायरल है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वह 14 फरवरी से 10 दिन की छुट्टी ले रहे हैं, जिसकी वजह से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 10 दिन तक स्‍थगित रहेगी. यूजर्स इस दावे को सच मानकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.

बूम को कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया ने बताया, "यह दावा सही नहीं है."

ग़ौरतलब है कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की थी, जो 10 मार्च 2024 को मुंबई में समाप्त होनी है. पहले यह यात्रा 20 मार्च को पूरी होनी थी. 

यूजर ने फेसबुक पर लिखा, "भारत जोड़ने वाला मिस्त्री 14 फरवरी मनाने नानी के घर जा रहा है, इसलिए 10 दिन तक भारत नहीं जोड़ा जाएगा! रुकावट के लिए खेद है"



एक्स पर भी यही दावा वायरल है. 



फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स ढूंढी. हमने पाया कि राहुल गांधी की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के बाद 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंची थी. इसके बाद 9 और 10 फरवरी को राहुल गांधी ने यात्रा से अवकाश लिया था. 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ में यात्रा फिर से शुरू हो गई है.



यात्रा 12 फरवरी को कोरबा जिले के सीतामणि से फिर शुरू हुई और अभी (13 फरवरी को ) यह यात्रा अभी छत्तीसगढ़ में उदयपुर से अंबिकापुर जा रही है . 

Full View

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा, 13 और 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर लोकसभा से गुजरेगी. 

हिंदुस्तान ने अपने लेख में बताया कि 15 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा झारखंड से बिहार में प्रवेश करेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी में यात्रा के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में यात्रा 16 फरवरी से 21 फरवरी तक ही रहेगी, जो पहले 26 फरवरी तक होनी थी. 

हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के यूपी और बिहार के प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह से बात की. उन्होंने हमें बताया कि यात्रा 16 फरवरी को यूपी में प्रवेश करेगी और 22 फरवरी तक रहेगी. 

हमने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे के बारे में कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया से संपर्क किया. उन्होंने कहा "यह दावा सही नहीं है."

इसके अलावा हमने राहुल गांधी के 14 फरवरी से 10 दिन का अवकाश लेने को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स सर्च कीं, लेकिन हमें कोई भी ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अधिकारिक वेबसाइट और एक्स अकाउंट को भी देखा वहां पर भी हमें ऐसा कोई अपटेड नहीं मिला, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करता हो कि राहुल गांधी 14 फरवरी से 10 दिन की छुट्टी ले रहे हैं, जिसकी वजह से भारत जोड़ो न्याय यात्रा 10 दिन तक यात्रा स्‍थगित रहेगी.

स्टोरी अपटेड 14 फरवरी 2024 : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 फरवरी को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. 14-15 फरवरी को छत्तीसगढ़ के पलामू व गढ़वा में प्रस्तावित राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित कर दी गई है. रिपोर्ट में पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक के हवाले से बताया गया कि भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को होगी लेकिन राहुल गांधी उपस्थित नहीं रहेंगे.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 15 फरवरी को बिहार के औरंगाबाद में प्रस्तावित यात्रा के तहत अब राहुल गांधी सड़क मार्ग के बजाए सीधे हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज 14 फरवरी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जयपुर, राजस्थान पहुंचीं हैं. उनके बेटे और पार्टी सांसद राहुल गांधी भी उनके साथ हैं. 


Tags:

Related Stories