HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Sidhu Moosewala Murder: सीएम भगवंत मान के साथ खड़े व्यक्ति को गोल्डी बराड़ बताती तस्वीर फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्जी है.

By -  Runjay Kumar |

30 May 2022 5:32 PM IST

रविवार को अज्ञात हमलवारों ने पंजाब के मानसा जिले में सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या कर दी. हत्या के फ़ौरन बाद ही कथित रूप से कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली. बराड़ ने एक कथित फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने कई महीने पहले हुए अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लिया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रही है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर मूसेवाला की हत्या के कथित आरोपी गोल्डी बराड़ को पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ दिखाती है.

पिछले हफ़्ते वायरल रहे वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक

वायरल हो रहे फ़ोटो में सीएम भगवंत मान चश्मा पहने एक व्यक्ति के साथ खड़े हैं, जिसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया जा रहा है. फ़ोटो में गोल्डी बराड़ नाम के फ़ेसबुक अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी है, जिससे भगवंत मान के साथ वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है 'बधाई हो सीएम साहब'. वायरल फ़ोटो में दिख रहा कैप्शन अंग्रेज़ी में है.

इस फ़ोटो को सीएम भगवंत मान से जोड़ते हुए काफ़ी शेयर किया गया है.

सुदर्शन ठाकुर नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा है 'यही वो गोल्डी बराड़ है जिसने सिद्धू मुसेवाला की हत्या को अंजाम दिया है और भगवंत मान के साथ मिलकर दिया पिछले दिन भगवंत मान ने सुरक्षा वापिस ली और अगले दिन हत्या कर दी जाती है.'

वहीं विक्की रिजवी नाम के यूज़र ने भी वायरल तस्वीर को अपने अकाउंट से शेयर किया है और लिखा है 'यही है वो कनाडियन गोल्डी ब्रार जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करना स्वीकार किया है. भगवंत मान के साथ हत्यारे की तस्वीर, सारी कहानी बयान कर रही'.



वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे फ़ोटो की पड़ताल के लिए सबसे पहले तस्वीर में दिख रहे फ़ेसबुक अकाउंट को खोजना शुरू किया तो हमें गोल्डी बराड़ नाम से मौजूद वह फ़ेसबुक अकाउंट मिला. साथ ही हमें वायरल हो रही फ़ोटो भी मिली, जिसमें सीएम भगवंत मान भी मौजूद हैं. इस फ़ोटो को 10 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था.


जांच के दौरान ही हमें इस अकाउंट पर रविवार को अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें अपने को गोल्डी बराड़ बताने वाला शख्स सोशल मीडिया पर चल रही अफ़वाहों का खंडन कर रहा है.


अपलोड किए गए वीडियो में मौजूद शख्स हिंदी और पंजाबी भाषा में यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि 'मेरा नाम गोल्डी बराड़ है, गांव जांडवाला, तहसील जलालाबाद, जिला फ़जिल्का का रहने वाला हूं. आज सिद्धू मूसेवाला के साथ जो घटना हुई है, वह बहुत दुखदायी घटना है. कुछ शरारती तत्व सीएम साहब के साथ मेरी तस्वीर का दुरूपयोग कर रहे हैं. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि शरारती तत्वों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करें'.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी जिस गोल्डी बराड़ ने ली है, वह कनाडा में रहकर पंजाब में सक्रिय अपने गैंग को चलाता है. बराड़ मूल रूप से पंजाब के फ़रीदकोट का रहने वाला है और वह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का क़रीबी है. पिछले साल हुए यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में भी बराड़ का नाम आया था. लेकिन पुलिस की गिरफ़्त में आने से पहले ही वह कनाडा भाग गया.

बूम ने वायरल फ़ोटो में दिख रहे व्यक्ति से भी संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका नाम भी गोल्डी बराड़ है और वह फजिल्का का रहने वाला है। साथ ही उसने बताया कि जो फ़ोटो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह उसने पंजाब चुनाव के दौरान ली थी.

MP के खंडवा में साधु के बाल काटे जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Tags:

Related Stories