सोशल मीडिया पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें वो राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात की यह तस्वीर हाल की है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल तस्वीर इसी साल मार्च महीने की है, जब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाक़ात करने पहुंचे थे.
ट्यूबवेल पंप से पैसा निकालने के दावे से राहुल गांधी का क्लिप्ड वीडियो वायरल
गौरतलब है कि राज्य के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी विधानसभा चुनाव के बाद से ही पंजाब और वहां की राजनीति में सक्रिय नहीं थे. पिछले दिनों जब भगवंत मान ने विधानसभा में पूर्व सीएम चन्नी पर आरोप लगाते हुए उनके गायब होने की बात कही थी तो उनके भाई ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि वे अमेरिका में हैं. हालांकि बीते दिनों ही वे पंजाब लौटे और उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया.
वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर पंजाबी कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है "पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की".
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को अन्य पंजाबी कैप्शन के साथ भी हाल में शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया तो हमें समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा 21 मार्च 2022 को किए गए एक ट्वीट में यह फ़ोटो मिली. फ़ोटो के कैप्शन के अनुसार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में राज्य के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाक़ात कर उनको बधाई दी.
इसके अलावा हमें समाचार वेबसाइट द प्रिंट पर 21 मार्च 2022 को प्रकाशित किए गए एक न्यूज़ आर्टिकल में भी यह तस्वीर मिली. यह आर्टिकल एएनआई के हवाले से ही लिखी गई थी.
जांच के दौरान हमें कई न्यूज़ वेबसाइट और कई समाचार संस्थानों के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर भी यह तस्वीर मिली, जिसे 21 मार्च 2022 को ही प्रकाशित किया गया था.
हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की, कि क्या हाल के दिनों में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई है. लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.
कोविड-19 को लेकर भ्रम फैलाते डॉक्टर्स का पुराना वीडियो हुआ फिर से वायरल