सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मंच से भाषण देती हुई नज़र आ रही हैं. वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सत्ता के लिए काम करने वाला बताती हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सही मानकर कांग्रेस नेताओं का मजाक बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
39 सेकंड्स की इस वीडियो में प्रियंका गांधी कहती हैं कि "आप सबने अक्सर सोचा होगा कि सत्ता के पीछे लोग बहुत दौड़ते हैं. खास तौर से नेता लोग बहुत दौड़ते हैं और मैंने अपने अनुभव से देखा है कि कई ऐसे नेता होते हैं जो सत्ता के लिए ही उत्सुक होते हैं, महत्वाकांक्षी होते हैं. और सत्ता इसलिए चाहते हैं ताकि उनका मान-सम्मान बढ़े, उनके पैसे इकठ्ठे हों, उनके बड़े-बड़े महल बने. और मैं गर्व से कहती हूँ कि आज छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व है वह इसी तरह का है."
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं. भाषण के बीच का हिस्सा काटकर बयान के साथ छेड़छाड़ की गई है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "BIG ब्रेकिंग प्रियंका गांधी ने अपने भाषण के दौरान भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं के लिए ऐसा सच बोल दिया जिसकी वजह से उन्हें कांग्रेस कार्यालय में माफी मांगनी पड़ी।"
फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे से इस वीडियो को अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है. यहां देखें.
बूम को यह वीडियो फैक्ट चेक करने के अनुरोध से व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी प्राप्त हुई.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि वीडियो में फ्रेम लगातार बदल रहे हैं और वीडियो अचानक ख़त्म हो जाता है. इससे हमें वीडियो के साथ छेड़छाड़ का अंदेशा हुआ.
हमने यूट्यूब पर वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो प्रियंका गांधी वाड्रा के आधिकारिक चैनल पर वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला. 22 सितम्बर 2023 को अपलोड इस वीडियो में हम वायरल हिस्सा 16 मिनट 20 सेकंड से सुन सकते हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं कि "आप सबने अक्सर सोचा होगा कि सत्ता के पीछे लोग बहुत दौड़ते हैं. खास तौर से नेता लोग बहुत दौड़ते हैं और मैंने अपने अनुभव से देखा है कि कई ऐसे नेता होते हैं जो सत्ता के लिए ही उत्सुक होते हैं, महत्वाकांक्षी होते हैं. और सत्ता इसलिए चाहते हैं ताकि उनका मान-सम्मान बढ़े, उनके पैसे इकठ्ठे हों, उनके बड़े-बड़े महल बने."
इसके आगे प्रियंका गांधी कहती हैं कि " वो एक तरह का नेता होता है. लेकिन एक अलग तरह के नेता भी होते हैं जो सत्ता इसलिए चाहते हैं क्योंकि उस सत्ता के जरिये जनता की भलाई कर पाएंगे. और मैं गर्व से कहती हूँ कि आज छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व है वह इसी तरह का है. कि सत्ता इस तरह से इस्तेमाल करते हैं कि आप सबकी भलाई हो."
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान के बीच का हिस्सा काट दिया गया. जिससे बयान का सन्दर्भ बदल गया. जबकि प्रियंका गांधी का आशय कुछ और था. वह दो तरह के नेताओं में तुलना करते हुए बताती है कि कुछ नेता सत्ता का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करते हैं जबकि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता सत्ता का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए करते हैं.
IBC24 न्यूज़ चैनल के यूट्यूब पर भी प्रियंका गांधी के भाषण का पूरा वीडियो देखा जा सकता है. इसमें भी वह अन्य नेताओ को सत्ता का इस्तेमाल खुद के स्वार्थ के लिए जबकि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को सत्ता का इस्तेमाल जनता के भलाई के लिए करने वाला कहती हैं. यह हिस्सा वीडियो में 18 मिनट 10 सेकंड्स से देखा जा सकता है.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि प्रियंका गांधी के भाषण से छेड़छाड़ कर उसका बीच का हिस्सा काट दिया गया जिससे बयान का अर्थ ही बदल गया.
नहीं, कनाडा सरकार ने RSS पर बैन नहीं लगाया है, फ़र्ज़ी दावा वायरल