फैक्ट चेक

जशोदाबेन के कांग्रेस ज्वाइन करने का दावा करने वाली तस्वीरें एडिटेड हैं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं. इन्हें फ़ोटोशॉप जैसे टूल की मदद से बनाया गया है.

By - Rohit Kumar | 10 Oct 2023 4:02 PM IST

जशोदाबेन के कांग्रेस ज्वाइन करने का दावा करने वाली तस्वीरें एडिटेड हैं

सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. तस्वीरें आजतक टीवी न्यूज़ चैनल के ग्राफिक्स जैसी नज़र आ रही हैं. आजतक न्यूज़ के नाम वाली इन ग्राफिक्स तस्वीरों में ब्रेकिंग न्यूज़ लिखा है.

तीन तस्वीरों के इस कोलाज की एक तस्वीर में लिखा है "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल" दूसरी तस्वीर में लिखा है "कांग्रेस पार्टी की ओर से संसदीय क्षेत्र वडोदरा से लड़ेगी सांसद का चुनाव" तीसरी तस्वीर में लिखा है "2024 के चुनाव को लेकर दिया बयान कहा जो व्यक्ति विवाह के सात वचन नहीं निभा सका, वह हिन्दू कहलाने के लायक नहीं है". 

दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और संसदीय क्षेत्र वडोदरा से सांसदी का चुनाव लड़ेगीं. 

ग़ौरतलब है कि इस साल 7 से 30 नवंबर तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान में लगी हुई हैं. 2024 में देश में लोकसभा के चुनाव भी सम्भावित हैं. उसी संदर्भ में ये दावा वायरल किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कोलाज एडिटेड हैं. इन्हें फ़ोटोशॉप जैसे टूल की मदद से बनाया गया है. 

फ़ेसबुक पर Indian National Congress U.P नाम के एक पेज ने पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा "अन्धभको देखो ये होती है , कांग्रेस की शक्ति, क्या जशोदाबेन को बायकॉर्ट करोगे या इनका साथ दोगे निडर होकर लाइक, कमेन्ट जरूर होना चाहिए."



प्लेटफ़ार्म X पर भी इसी दावे के साथ इन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया जा रहा है.



फै़क्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं. इन्हें फ़ोटोशॉप जैसे टूल की मदद से बनाया गया है.

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीरों के कोलाज को ध्यान से देखा, ये एडिटेड प्रतीत होती हैं. 

हमने आजतक टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को खंगाला. हमें ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नि जशोदाबेन के इस दावे से जुड़ी हो कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है और वह चुनाव लड़ेगीx.

हमने दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स गूगल पर सर्च किए. हमें जशोदाबेन के कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने और चुनाव लड़ने से सम्बंधित कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. जशोदाबेन अगर किसी पार्टी को ज्वाइन करतीं और चुनाव लड़तीं तो ये ख़बर मीडिया में जरूर होती. 

इसके अलावा हमने कांग्रेस पार्टी के गुजरात में प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोशी से सम्पर्क किया. उन्होंने कहा कि "मेरी जानकारी में ऐसी कोई ख़बर नहीं है कि जशोदाबेन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. अभी तो लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी नहीं की गई है."

सीरिया में ISIS के हमले का पुराना वीडियो हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories