प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में उमड़ी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के स्वागत का वीडियो है.
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. असल में यह वीडियो 2023 का है, जब पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया गए थे.
लगभग दो मिनट के इस वायरल वीडियो में एक स्टेडियम में भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है. इस स्टेडियम में कई बड़ी स्क्रीनें लगी हुई हैं, जिनपर पीएम मोदी को कार से उतरते और स्टेडियम में प्रवेश करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते देखा जा सकता है.
एक्स पर इस वीडियो को हालिया जी-7 शिखर सम्मेलन का बताते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पप्पू की नानी के देश इटली में कल मोदी जी का स्वागत कुछ इस तरह किया गया. चमचे न देखें क्योंकि उन्हें हजम नहीं होगा और इस गर्मी में जलन सहन नहीं होगी.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह वीडियो इटली के गलत दावे से ही वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें वायरल वीडियो के साथ ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जो जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले पोस्ट किए गए थे. गौरतलब है कि इटली में यह सम्मेलन 13 जून से 15 जून 2024 के बीच आयोजित हुआ था. मई 2024 का एक पोस्ट उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
गौर से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में स्क्रीन पर ऑस्ट्रेलियाई झंडा दिखाई दे रहा है. यहां से हिंट लेकर हमने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी के साथ पीएम मोदी के वीडियो और तस्वीरों की तलाश की. इससे हमें पीएम मोदी के कई मिलते-जुलते विजुअल्स मिले, जब वह 22 से 24 मई 2023 के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया गए थे.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के एक्स हैंडल पर इस दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की गई थीं. 23 मई 2023 को पोस्ट की गईं इन तस्वीरों में पीएम मोदी खचाखच भरे एक स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए देखे जा सकते हैं.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
23 मई 2023 को पीएमओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित इस कम्युनिटी प्रोग्राम का सीधा प्रसारण भी किया गया था.
इसके बाद हमने पीएमओ इंडिया के आधिकारिक चैनल पर लाइव स्ट्रीम किए गए वीडियो के विजुअल्स की तुलना वायरल वीडियो के विजुअल्स से की और पाया कि दोनों मेल खाते हैं.
एसोसिएटेड प्रेस में प्रकाशित 23 मई 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया की अपनी दूसरी यात्रा पर थे. इस दौरान सिडनी के एक स्टेडियम में लगभग 20000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
रिपोर्ट में बताया गया कि "पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस के साथ मंच साझा किया. एंथनी अल्बानीस ने क्यूडोस बैंक एरिना में भारतीय भीड़ द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत की तुलना उसी जगह पर आयोजित अमेरिकी रॉक स्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के कॉन्सर्ट से की."