सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें गेट के बाहर खड़े एक पुलिसकर्मी को ग्लास से पानी देती हुई एक महिला दिखाई देती है. सीसीटीवी फुटेज की इस वीडियो में थोड़ी देर बाद पुलिस की वर्दी पहने दिख रहा व्यक्ति महिला से जोर ज़बरदस्ती करते हुए उसे घर के अंदर ले जाता है और फिर पीछे से दो और अन्य व्यक्ति घर में घुसते हुए दिखाई देते हैं. थोड़ी देर से बाद वे तेजी से घर से भागते हुए दिखते हैं.
वीडियो को छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताकर अपील करते हुए कहा जा रहा है कि अगर आप घर पर अकेले हैं तो लॉक लगाकर रहिए. किसी को भी पानी देना हो तो खिड़की से दीजिये.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के जयपुर का है ना कि रायपुर शहर का.
जबलपुर के रिसॉर्ट में युवती की हत्या मामले में नहीं है मुस्लिम कनेक्शन
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'ये घटना रायपुर की है दोपहर को अपने घर मे यदि आप अकेले है तो लाक लगाईये अनजान को पानी भी न दे यदि देना हो खिडकी से बाटल दे'.
इसी दावे से यह वीडियो बूम को टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया दो महीने पहले की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार जयपुर के करधनी इलाके में पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने पानी मांगने के बहाने महिला को लूटने की कोशिश की. रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि करधनी इलाके के अलावा मानसरोवर थाना क्षेत्र में भी ऐसी वारदात की कोशिश की गयी. इस मामले में कारोबारी भंवर नरुका ने एफआईआर दर्ज़ करवायी है.
17 सितम्बर 2022 की नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में पुलिसवर्दी पहनकर लूट करने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए चारों आरोपी के नाम भूरा, अर्जुन, हेमन्त और दीपक है और सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से वर्दी और बैज भी बरामद किये हैं.
आगे न्यूज़18 राजस्थान की इसी घटना पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने पुलिस बनकर लूटपाट करने वाली गैंग को पकड़ लिया है.
रिपोर्ट में आरोपियों की संख्या 6 बतायी गयी और गैंग को उत्तरप्रदेश का बताया गया. रिपोर्ट में ये भी बतया गया कि इन्हीं बदमाशों ने कारोबारी भंवर नरुका के घर पर लूटपाट करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी पत्नी की सूझबूझ और घर में मौजूद कुत्ते के भौंकने के कारण लुटेरों को भागना पड़ा. हालाँकि पड़ोसियों ने कोई मदद नहीं की.
हालाँकि बूम आरोपी कहां के रहने वाले थे इस बात की पुष्टि नहीं कर सका है.
विराट कोहली की एडिटेड तस्वीर 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन के दावे से वायरल