HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अमृतसर के दावे से वायरल युवक की गिरफ्तारी का वीडियो रायपुर का है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो रायपुर कोर्ट परिसर में पुलिस हिरासत में वकीलों द्वारा एक युवक की पिटाई किए जाने का है.

By -  Rohit Kumar |

29 Jan 2025 3:44 PM IST

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इसे अमृतसर में गणतंत्र दिवस के दिन भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किए जाने की घटना से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो रायपुर की एक घटना का है. रायपुर कोर्ट परिसर में 17 जनवरी 2025 को कुछ वकीलों ने पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी थी. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में बाबा साहब की मूर्ति तोड़कर तुम चैन से जी नहीं सकते. तुम्हें कोई नहीं बचा सकता. अगली बार कोई भी बाबा साहब की मूर्ति तोड़ता है तो पहले उसे अच्छे से तोड़ो, उसके बाद पुलिस को दो फिर उसे पुलिस वाले भी तोड़ेंगे.’

नोट- वीडियो में मारपीट के दृश्य शामिल हैं, जो विचलित कर सकते हैं. 


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो रायपुर की एक अन्य घटना का है. इसका अमृसर की घटना से कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें रायपुर की इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. 

अमर उजाला की 19 जनवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 'रायपुर कोर्ट परिसर में वकीलों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी. युवक पर वकीलों पर हमला करने का आरोप था. इसके बाद आरोपी युवक के साथ मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया, 'आरोपी अजय सिंह ने 16 जनवरी 2025 को वरिष्ठ वकील दुर्गेश शर्मा पर जानलेवा  हमला किया था. पीड़ित वकील की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद 17 जनवरी 2025 को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने वाली थी तभी पुलिस अभिरक्षा के बीच ही आरोपी के साथ मारपीट कर दी गई.'



IBC24 और दैनिक भास्कर पर भी इस घटना की रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. इन सभी रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी शख्स को भी देखा जा सकता है. 


अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का मामला

इसके बाद हमने पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर एक युवक द्वारा आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश किए जाने की मीडिया रिपोर्ट देखीं. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने 26 जनवरी को हैरीटेज स्ट्रीट में टाउन हॉल के पास लगी डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की थी. 

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल के आरोपी आकाशदीप पंजाब के मोगा जिले के धरमकोट का रहने वाला है. उसने गोल्डन टेंपल के पास अंबेडकर की मूर्ति के पास एक सीढ़ी लगाकर हथौड़े से उसे तोड़ने की कोशिश की थी. उसने मूर्ति के नीचे रखी संविधान की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की थी. कोतवाली पुलिस ने आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया है. 

सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभियुक्त को सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर आंबेडकर प्रतिमा पर हथौड़े मार रहा था. इन रिपोर्ट में भी आरोपी आकाशदीप को देखा जा सकता है. 

Full View

स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स अमृतसर का आरोपी आकाशदीप नहीं, एक दूसरा शख्स है. 

Tags:

Related Stories