HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

2019 के हाउडी मोदी कार्यक्रम का वीडियो हालिया अमेरिकी दौरे से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा दृश्य पीएम मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे का नहीं है.

By -  Runjay Kumar |

24 Jun 2023 4:42 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में पीछे से आती आवाज में एक व्यक्ति को पंजाबी भाषा में पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो को प्रधानमंत्री के हालिया अमेरिकी दौरे से जोड़कर शेयर किया गया है.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो साल 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम का है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून से आधिकारिक विदेश दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3 दिन अमेरिका और दो दिन मिस्र में रहेंगे. अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है. इस दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से व्हाइट हाउस में भी मिले.

वायरल हो रहा वीडियो 15 सेकेंड का है. वीडियो में पीएम मोदी स्टेज पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दर्शक दीर्घा से आ रही आवाज में एक व्यक्ति पंजाबी में पीएम मोदी को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहा है. अपशब्द होने की वजह से हम उनका उल्लेख यहां नहीं कर रहे हैं.

वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर एक ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है “अमेरिका में जो भी हुआ, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ”.



वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कोई भी रिजल्ट नहीं मिला. साथ ही इस दौरान हमने वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से कीवर्ड सर्च भी किया तो हमें इस वीडियो के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली.

इसके बाद हमने प्रधानमंत्री के हालिया अमेरिकी दौरे के वीडियोज और फ़ोटोज से वायरल वीडियो का मिलान किया. तो हमने पाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा अमेरिकी दौरे पर अभी तक ऐसे किसी कार्यक्रम को संबोधित किया है, जैसा दृश्य वायरल वीडियो में दिख रहा है.

इसलिए हमने संबंधित वीडियो की मदद से प्रधानमंत्री मोदी के पुराने अमेरिकी दौरे से जुड़े कई वीडियोज देखे. इसी दौरान हमें प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से 23 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. यह वीडियो ह्यूस्टन में आयोजित हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम का था. वीडियो में मौजूद कुछ दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे, आप नीचे मौजूद तस्वीर के माध्यम से इसे समझ सकते हैं.



इसलिए हमने उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो खोजा तो हमें नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब से 22 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो. इस वीडियो के करीब 1 घंटे 44 मिनट से उन दृश्यों को देखा जा सकता है, जिसमें पीएम मोदी स्टेज पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं. साथ ही हमें वह बैनर भी दिखाई दिया, जिसपर अंग्रेज़ी में “SHARED DREAMS, BRIGHT FUTURES” लिखा हुआ था.



इसके अलावा यूट्यूब वीडियो के कई अन्य दृश्य भी वायरल वीडियो से मेल खा रहे हैं. आप उन दृश्यों को नीचे मौजूद तस्वीरों में देख सकते हैं.

Delete Edit


जांच में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन टिकटॉक पर भी मिला. टिकटॉक पर इस वीडियो को साल 2019 में अपलोड किया गया था. उक्त वीडियो को सुनने पर हमने पाया कि वहां किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपशब्द नहीं कहा जा रहा था, बल्कि लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे.

इसके अलावा यह वीडियो कुछ ट्विटर यूज़र्स ने साल 2021 में प्रधानमंत्री मोदी के तत्कालीन अमेरिकी दौरे से भी जोड़ कर शेयर किया था.



Tags:

Related Stories