HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

PM मोदी के बागेश्वर धाम पहुंचने के फ़र्ज़ी दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है. यह वीडियो अलग-अलग क्लिप्स को एडिट कर बनाया गया है.

By - Sachin Baghel | 28 Aug 2023 11:24 AM GMT

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम गए हैं. वायरल वीडियो के थंबनेल पर प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम के पीठाचार्य धीरेंद्र शास्त्री को नमस्कार करते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र इसे सच मानकर ख़ूब शेयर कर रहे हैं. 

8 मिनट से अधिक लम्बा यह पूरा वायरल वीडियो बागेश्वर धाम की बढ़ती लोकप्रियता पर केंद्रित है. वीडियो में बताया जाता है कि किस तरह तमाम बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर राजनीति की प्रसिद्ध हस्तियां उनसे मिलने आते हैं और उनकी भक्ति करते हैं. वीडियो धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन के उतार-चड़ाव पर भी प्रकाश डालता है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम का कोई दौरा नहीं किया है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बागेश्वर धाम पहुंचे PM महाराज भी हुए प्रसन्न“ 



फ़ेसबुक पर इसी दावे से अनेक यूज़र्स ने यह वीडियो शेयर किया है. जिसे यहां देखा जा सकता है. यह दावा काफी लम्बे समय से वायरल हो रहा है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया लेकिन वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम का दौरा किया होता तो अवश्य ही मीडिया में सुर्खियां बनती. पीएम मोदी का बागेश्वर धाम जाने अथवा धीरेन्द्र शास्त्री की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई. 

हमने बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला लेकिन इस सम्बन्ध में कोई सूचना नहीं मिली. 

बूम ने इसके बाद वायरल वीडियो को गौर से देखा तो यह वीडियो कई अलग-अलग क्लिप्स से मिलाकर बनाया हुआ प्रतीत हुआ. वीडियो के किसी भी फ्रेम में पीएम मोदी और धीरेन्द्र शास्त्री एक साथ दिखाई नहीं देते हैं. इससे हमें इसके एडिटेड होने का अंदेशा हुआ. 

वीडियो के थंबनेल में नज़र आ रही पीएम मोदी की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पीएम मोदी का 08 साल पुराना वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर 2014 को तुमकुर में सिद्धगंगा मठ का दौरा किया और श्री शिवकुमार स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया'. 

वायरल वीडियो के थंबनेल और इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के कपड़े एक समान नज़र आ रहे हैं. संभवता यह तस्वीर (कट आउट) इसी वीडियो से हो सकता है. 

Full View


आगे और पड़ताल करने पर हमें इंडिया टीवी 10 फरवरी 2023 का वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक 'माननीय प्रधानमंत्री जी के संदर्भ में ग़लत जानकारी प्रेषित करने वालो को बागेश्वर धाम की कड़ी चेतावनी' है. वीडियो में 35 सेकंड्स से हम धीरेन्द्र शास्त्री को फ़ेक वीडियो के बारे में बोलते सुन सकते हैं. वह कहते हैं कि "वर्तमान में एक शिकायत हमारे पास बार-बार आ रही है, हमारी टीम ने बताया, लोगों ने बताया कि कुछ लोग भारत के माननीय प्रधानमंत्री का फ़ोटो लगाकर, एडिटिंग करके कुछ शरारती लोग बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, इस प्रकार की हैडिंग बनाकर डाल रहे हैं. जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि ये वीडियो पूर्णतया ग़लत है.यह सत्य नहीं है. जो आता है उसकी जानकारी ऑफिशियल चैनल पर दे दी जाती है." 

वीडियो में आगे धीरेन्द्र शास्त्री लोगों से इस वीडियो को डिलीट करने को कहते हैं और आगे ऐसी कोई भी फ़ेक वीडियो नहीं डालने की अपील करते हैं. इसके अतिरिक्त वह ऐसे लोगों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी देते हैं. 

Full View


इस सम्बन्ध में भारत सरकार की एजेंसी पीआइबी ने भी 08 फ़रवरी 2023 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस तरह की विडियोज को फ़र्ज़ी बताया. 


बूम ने 'बागेश्वर धाम सरकार' एवं धीरेन्द्र शास्त्री से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.

नासा द्वारा जारी चंद्रयान 3 की लैंडिंग फुटेज के दावे से पुराना एनिमेशन वीडियो वायरल

Related Stories