HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

EVM की बजाय बैलेट पेपर का समर्थन करते पीएम मोदी का वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में पीएम मोदी भारत में ईवीएम के इस्तेमाल की प्रशंसा कर रहे हैं और उन लोगों की आलोचना कर रहे हैं जो भारतीयों को अनपढ़ कहते हैं.

By - Archis Chowdhury | 29 Nov 2024 1:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि दुनिया में अमेरिका जैसे शिक्षित देश बैलेट पेपर से मतदान कराते हैं, जबकि भारत में अशिक्षित लोग ईवीएम से मतदान करते हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी 2014 में सत्ता में आने से पहले ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से मतदान कराने के समर्थक थे.

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल क्लिप क्रॉप्ड है, वीडियो के ब्रीफ वर्जन में पीएम मोदी भारत में ईवीएम से चुनाव कराए जाने की प्रशंसा कर रहे हैं और उन देशों की आलोचना कर रहे हैं जो अभी भी बैलेट पेपर से मतदान कराते हैं.

यह वीडियो क्लिप नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद की है, जब वह दिसंबर 2016 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई पी सिंह ने एक्स पर यह वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘देश से EVM हटाने की पैरवी करते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा अब बैलेट पेपर पर चुनाव हो.’


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम सत्ता में आये तो EVM से चुनाव बंद कर देंगे. EVM की खिलाफत करते मोदी. बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अमेरिका का उदाहरण देते मोदी.'

Full View

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो क्लिप क्रॉप्ड है

बूम ने वीडियो की पड़ताल के गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से पीएम मोदी के ईवीएम और बैलेट पेपर पर दिए गए कुछ भाषणों की खोज की. हमने पाया कि वायरल क्लिप 3 दिसंबर 2016 को यूपी के मुरादाबाद में दिए गए उनके एक भाषण से ली गई है.

हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह पूरा भाषण मिला. इसमें 55:10 के टाइम फ्रेम से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

Full View


भाषण को पूरा सुनने पर हमने पाया कि पीएम मोदी उन लोगों की आलोचना कर रहे थे जो भारतीयों को अनपढ़ कहते हैं.

पीएम मोदी कहते हैं, "कुछ लोग कहते हैं, हमारा देश गरीब है, लोग अनपढ़ हैं, लोगों को कुछ आता नहीं है. दुनिया के पढ़े-लिखे देश भी जब चुनाव होता है तो बैलेट पेपर पर वोट देते हैं आज भी."

इसी के आगे पीएम मोदी इस बात का जवाब देेते हुए कहते हैं, "यह हिंदुस्तान है जिसको आप अनपढ़ कहते हो वो बटन दबाकर वोट करना जानता है, भारत के लोगों की ताकत को कम मत आंकिए."

Tags:

Related Stories