HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

PM मोदी एवं सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2021 से है.

By - Sachin Baghel | 23 Jan 2023 3:31 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी एक साथ बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर को हालिया बताकर दावा किया जा रहा है की यह बीजेपी और कांग्रेस की गुप्त मीटिंग की तस्वीर है. यूज़र्स इस वास्तविक मानकर अससुद्दीन ओवेसी पर तंज करते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2021 की है जब लोकसभा के अनिश्चितकालीन स्थगन के बाद लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में पक्ष-विपक्ष के नेताओं की मीटिंग हुई थी.

राहुल गांधी से जोड़कर वायरल ऑटो रिक्शा स्लोगन की तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है

फ़ेसबुक पर यूज़र से तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,'बीजेपी कांग्रेस का गुप्त मीटिंग. बीजेपी की B टीम @asadowaisi Sb है।'


फ़ेसबुक पर इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो फाइनेंसियल एक्सप्रेस की 12 अगस्त 2021 की रिपोर्ट में हू-ब-हू यही तस्वीर मिली लेकिन थोड़ी धुंधली थी. तस्वीर को रिपोर्ट में न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) को क्रेडिट देते हुए इस्तेमाल किया गया था.


रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में मानसून सत्र के दौरान संसद में हंगामे के कारण सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. अनिश्चित काल के लिए स्थगन के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और विभिन्न अन्य दलों के सदन के नेताओं ने चाय पर स्पीकर से उनके कक्ष में मुलाकात की थी. वायरल तस्वीर उसी वक्त की है.

आगे बूम को न्यूज़ एजेंसी एएनआई के यूट्यूब चैनल पर 11 अगस्त 2021 को इस मीटिंग की वीडियो भी मिली. डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि लोकसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के तुरंत बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी ने 11 अगस्त को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य राजनीतिक दलों के सांसद भी उपस्थित थे.

Full View

12 अगस्त 2021 की हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट में भी यह तस्वीर इस्तेमाल की गई है. तस्वीर को सदन के स्थगन के बाद लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में संसद की कार्यवाही को लेकर पक्ष-विपक्ष की मीटिंग की बताया हुआ है. 


नहीं, यह वीडियो 'बेशरम रंग' गाने पर बिलावल भुट्टो को डांस करते नहीं दिखाता 

Tags:

Related Stories