HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी के खाली बर्तन से लंगर परोसने का वायरल दावा फर्जी है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि मोदी के हाथ में जो बाल्टी थी, उसमें खीर थी. वह खाली नहीं थी जैसा कि दावा किया जा रहा है.

By -  Anmol Alphonso |

16 May 2024 6:37 PM IST

बिहार के पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को लंगर परोसते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह खाली बाल्टी में से खाना परोस रहे हैं.

बूम ने लंगर परोसते प्रधानमंत्री के विजुअल्स देखे तो पाया कि जिस बाल्टी से वह खाना परोस रहे हैं उसमें खीर थी.

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 13 मई 2024 को तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया. यह गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान की वजह से काफी महत्त्वपूर्ण है. इस दौरान पीएम मोदी पगड़ी बांधे लंगर में लोगों को बाल्टी लिए खीर परोसते नजर आए.

पीएम मोदी की खाना परोसते यह तस्वीर गलत दावे से फेसबुक और एक्स पर खूब शेयर की जा रही है. फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पिछले दस साल से यही हो रहा है. खाली बाल्टी में खाली करछी डूबोकर खाली थाल में परोसने की फोटूजेनिक नौटंकी!'


 पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

बूम ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में खाना परोसते पीएम मोदी के वीडियोज देखें, इनमें स्पष्ट रूप से उन्हें बाल्टी से खीर परोसते हुए देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट में लाइट और स्टेनलेस स्टील की प्लेटों की वजह से परोसे गए खाने को पहचानना मुश्किल हो जाता है.

हमें खाना परोसते प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो की तलाश की प्रक्रिया में न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 13 मई 2024 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस बाल्टी से प्रधानमंत्री खाना परोस रहे हैं, उसमें खीर है.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

एएनआई के एक्स हैंडल पर इससे संबंधित एक और वीडियो मौजूद है, जिसमें पीएम मोदी को लंगर के लिए खाना पकाने में गुरुद्वारा प्रबंधन की मदद करते देखा जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

Tags:

Related Stories