सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होनेे के लिए स्वागत मंच पर पहुंचते दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सम्मेलन में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हाथ नहीं मिलाया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. पीएम मोदी की आगवनी कर रहे व्यक्ति जो बाइडन नहीं हैं. वह सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को गाड़ी से उतरने के बाद मुख्य स्थल तक पहुंचा रहे थे.
गौरतलब है कि इटली के अपुलिया में 13-15 जून 2024 को दुनिया के सात प्रमुख उच्च अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के वैश्विक मंच 'जी-7' का वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था. भारत इस वैश्विक मंच का आधिकारिक सदस्य नहीं है लेकिन समिट में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया था. पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे थे.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जो बाइडन से हाथ न मिलाकर मोदी जी ने अमेरिका को उसकी औकात दिखा दी, हमारे चुनावों में दखलअंदाजी का नतीजा औकात दिखा देंगे दुनिया के सामने.'
फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें जी-7 शिखर सम्मेलन के यूट्यूब चैनल 'G7 Italy 2024' पर आउटरीच सेशन में शामिल होने विभिन्न देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के स्वागत वाला 14 जून 2024 का एक वीडियो मिला.
वीडियो में वही व्यक्ति सभी गेस्ट को गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें आयोजन स्थल की ले जाते हैं. इसके बाद इटली की प्रधानमंत्री और जॉर्जिया मेलोनी सभी गेस्ट का स्वागत करती नजर आती हैं. वीडियो में 21 मिनट पर जॉर्जिया मेलोनी को पीएम मोदी का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है.
इसके अलावा एक दिन पहले 13 जून 2024 के G7 प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के स्वागत वाले एक अन्य वीडियो में उस व्यक्ति को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई गेस्ट की अगवानी करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में वह व्यक्ति 42 मिनट 45 सेकंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अगवानी करते हुए भी दिखाई देता है.
हमने पाया कि वह व्यक्ति जो बाइडन सहित कई गेस्ट की अगवानी कर रहे थे. झूठा दावा करने के लिए वायरल वीडियो को ब्लर कर दिया गया है.
इसके अलावा हमने पाया कि शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और जो बाइडन ने एक दूसरे से मुलाकात भी थी और हाथ भी मिलाया था. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकांउट पर जो बाइडन से मिलने की कुछ तस्वीरें भी तस्वीरें शेयर की हैं.
It's always a pleasure to meet @POTUS @JoeBiden. India and USA will keep working together to further global good. 🇮🇳🇺🇸 pic.twitter.com/Xzyvp5cLCq
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024