लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच एक उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बगल में खड़े सीएम योगी आदित्यनाथ का हाथ पकड़कर उन्हें आगे जाने का इशारा करते हैं. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच अनबन है, इसीलिए प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने बगल वाली कुर्सी से हटने को कहा.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो पिछले दिनों यूपी के पीलीभीत में हुई रैली का एक हिस्सा है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. असल में जब योगी आदित्यनाथ मंच पर भाषण देने जा रहे थे, तब नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ पकड़कर पीछे के बजाय आगे से जाने का इशारा किया था. पीलीभीत में बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बूम को बताया कि प्रधानमंत्री ने अपमान नहीं किया था बल्कि स्नेहपूर्वक उन्हें सामने से जाने को कहा था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @SP_Prahari हैंडल से अधूरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'अदावत मनमुटाव लाइव, उत्तर प्रदेश पीलीभीत की जनसभा के मंच पर मोदी जी ने बेहद गुस्से अशिष्टता बेहुदगी से कुर्सी खींच बैठने की कोशिश करते योगी जी का हाथ पकड़ परे धक्का दिया. '
आर्काइव लिंक देखें
इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया.
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में रैली का स्थान पीलीभीत बताया जा रहा है. यहां से संकेत लेते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल में 10 अप्रैल 2024 को अपलोड हुए वीडियो में इस पूरे वाकये का जिक्र है. इसमें बताया गया कि पीलीभीत में 9 अप्रैल को पीएम मोदी ने जनसभा की. इस दौरान जब मंच पर योगी आदित्यनाथ का नाम पुकारा गया, तो वह अपनी कुर्सी हटाकर पीछे से जाने लगे. तभी बगल में बैठे प्रधानमंत्री ने यूपी सीएम का हाथ पकड़ लिया और उन्हें आगे से जाने का इशारा किया.
इसके बाद हमने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूट्यूब चैनल पर इस रैली का लाइव वीडियो खंगाला. वीडियो में 3.35 मिनट से देखा जा सकता है कि जब योगी आदित्यनाथ का नाम मंच से पुकारा गया तो वह कुर्सी खिसकाकर पीछे से जाने लगे. तभी पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ पकड़कर आगे से जाने को कहा.
बूम ने इस बारे में पीलीभीत के बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह से बात की, जो उस वक्त मंच पर ही मौजूद थे. उन्होंने बताया, "एक प्रोटोकॉल होता है जिसके तहत स्टेज पर प्रधानमंत्री के आगे से नहीं जा सकते. इसीलिए योगी जी कुर्सी से उठकर पीछे से पोडियम तक जाने लगे. तभी स्नेहपूर्वक मोदी जी ने उनका हाथ पकड़कर आगे से ही जाने को कहा."
इसके अलावा स्टेज पर दोनों नेता एक-दूसरे के बगल में बैठकर बातचीत करते नजर आए. दोनों के बीच ऐसा कोई मनमुटाव नजर नहीं आया जिसका दावा किया जा रहा था. इससे पहले मेरठ की रैली में भी ऐसा ही देखने को मिला था. उस दौरान जब स्टेज पर योगी आदित्यनाथ का नाम पुकारा गया, तो वह पीछे से ही पोडियम तक गए थे.
पीलीभीत में जनसभा करने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और यूपी की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. जनसभा की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें बांसुरी भेंट की. नरेंद्र मोदी यहां पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, जो वर्तमान में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.