प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं चीन में भी बीजेपी के झंडे फहराए गये.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है, जब पीएम मोदी ने 25 अगस्त 2025 को अहमदाबाद पहुंच कर एक रोड शो किया था.
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन की यात्रा की थी, वह 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तिआनजिन शहर में आयोजित हुए शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे. पीएम मोदी की इसी चीन यात्रा के संदर्भ में इस वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इसको बोलते हैं पावर चाइना में भी भाजपा के झंडे फहराने लगे.’ इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो अहमदाबाद का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर 25 अगस्त 2025 को शेयर किए गए वीडियो मिले, जिसमें इसे अहमदाबाद की रैली का बताया गया.
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इसकी कई मीडिया रिपोर्ट (आजतक, मिड-डे, इंडिया टीवी और अमर उजाला) मिलीं. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2025 में पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो किया था. पीएम मोदी ने गुजरात भर में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था.
अहमदाबाद में रोड शो के दौरान लहराए गए थे झंडे
इंडिया टीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे नरोडा इलाके पहुंचे और वहां से शहर के निकोल क्षेत्र स्थित खोडलधाम मैदान तक हरिदर्शन चौराहे से लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.
हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर भी यह वीडियो मिला. एक्स हैंडल पर 25 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में भी यही बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.


