HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी ने नहीं मांगे कांग्रेस और सपा के लिए वोट, जानें वायरल वीडियो का सच

बूम ने अपनी जांच में पाया कि मूल वीडियो में पीएम मोदी बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे थे.

By - Rohit Kumar | 17 May 2024 10:26 AM GMT

लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अपने परिवार के बच्चों का भला करना के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को वोट दीजिए. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, यह मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाए गए हैं. पीएम मोदी का यह मूल वीडियो जून 2023 का मध्यप्रदेश के भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का है. अपने भाषण में पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट करने की अपील कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, "अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट कांग्रेस को दीजिए", वहीं दूसरे वीडियो में वह कह रहे हैं कि आप सपा को वोट दीजिए.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक पहला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Congress party zindabaad'.

(आर्काइव पोस्ट

एक अन्य यूजर ने एक दूसरा वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी सपा को वोट करने की अपील कर रहे हैं.

(आर्काइव पोस्ट)



फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल और फेसबुक पर सर्च किया. हमें बीजेपी छत्तीसगढ़ के फेसबुक पेज पर 27 जून 2023 का शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के साथ कैप्शन में #MeraBoothSabseMajboot हैशटैग के साथ लिखा गया, "अगर अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए."

(आर्काइव लिंक)

इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर इसका ब्रीफ वर्जन मिला. पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

Full View

वीडियो में 2:00:46 के काउंटर से पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों पर परिवाद पर हमला करते हुए कहते हैं, "परिवार के नाम पर वोट मांगने वालों ने अपने परिवार का भला किया है, अब आपको सोच समझकर तय करना है कि आप किसका भला होता देखना चाहते हैं. आपको गांधी परिवार के बेटे बेटी का विकास करना हो तो फिर कांग्रेस को वोट दीजिए आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो फिर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए." 

इसके आगे 2:02:26 के काउंटर से पीएम मोदी कहते हैं, "मेरे देशवासियों मेरी बात ध्यान से सुनिएगा  आपको अपने बेटे का अपनी बेटी का अपने पोेते का अपनी पोती का अपने नाते का अपनी नाती का, अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए."

इसी भाषण के अलग-अलग हिस्सों को काटकर वीडियो को एडिट कर गलत दावे से वायरल किया गया है. 




Related Stories