लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अपने परिवार के बच्चों का भला करना के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को वोट दीजिए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, यह मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाए गए हैं. पीएम मोदी का यह मूल वीडियो जून 2023 का मध्यप्रदेश के भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का है. अपने भाषण में पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट करने की अपील कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, "अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट कांग्रेस को दीजिए", वहीं दूसरे वीडियो में वह कह रहे हैं कि आप सपा को वोट दीजिए.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक पहला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Congress party zindabaad'.
एक अन्य यूजर ने एक दूसरा वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी सपा को वोट करने की अपील कर रहे हैं.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल और फेसबुक पर सर्च किया. हमें बीजेपी छत्तीसगढ़ के फेसबुक पेज पर 27 जून 2023 का शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के साथ कैप्शन में #MeraBoothSabseMajboot हैशटैग के साथ लिखा गया, "अगर अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए."
इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर इसका ब्रीफ वर्जन मिला. पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
वीडियो में 2:00:46 के काउंटर से पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों पर परिवाद पर हमला करते हुए कहते हैं, "परिवार के नाम पर वोट मांगने वालों ने अपने परिवार का भला किया है, अब आपको सोच समझकर तय करना है कि आप किसका भला होता देखना चाहते हैं. आपको गांधी परिवार के बेटे बेटी का विकास करना हो तो फिर कांग्रेस को वोट दीजिए आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो फिर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए."
इसके आगे 2:02:26 के काउंटर से पीएम मोदी कहते हैं, "मेरे देशवासियों मेरी बात ध्यान से सुनिएगा आपको अपने बेटे का अपनी बेटी का अपने पोेते का अपनी पोती का अपने नाते का अपनी नाती का, अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए."
इसी भाषण के अलग-अलग हिस्सों को काटकर वीडियो को एडिट कर गलत दावे से वायरल किया गया है.