सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के सम्बोधन का एक लम्बा वीडियो काफ़ी वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो मार्च 2020 का है जब पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के चलते 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी.
पीएम मोदी की मां के निधन के बाद मुंडन की एडिटेड तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'नरेंद्र मोदी ने अचानक से लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया'.
इसी दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक पर बेहद वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से सुना उसमें पीएम मोदी कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहते हैं,'साथियों,मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं. ये है जनता-कर्फ्यू. जनता कर्फ्यू यानी जनता के लिए,जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू इस रविवार,यानी 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को,जनता-कर्फ्यू का पालन करना है."
आसानी से अंदाजा जा सकता है कि वायरल वीडियो तब का जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी. उसी वक़्त पीएम मोदी ने देश को कई बार संबोधित किया था.
वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पीएम मोदी का 19 मार्च 2020 का ट्वीट मिला जिसमें पीएम मोदी वही कह रहे जो वह वायरल वीडियो में बोल रहे हैं. वह देश को कोरोना महामारी से बचने के लिए 'जनता कर्फ्यू' का अनुशासन पूर्ण पालन करने की अपील कर रहे हैं.
यही वीडियो हमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 19 मार्च 2020 को अपलोड मिला. इससे स्पष्ट होता है कि ये वीडियो दो साल पुराना है.
ज़ी बिजनेस का पुराना वीडियो बैंकिंग नियमों में बदलाव के भ्रामक दावे से वायरल