बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के आरोपी की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की और दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया के साथ उसकी जान पहचान है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह फोटो फर्जी है. यह गोपाल इटालिया के एक वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर एडिट की गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त 2025 की सुबह जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय ऑटो चालक राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या के प्रयास के मामले की एफआईआर भी दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
हरीश खुराना ने अपने एक्स हैंडल पर आरोपी के साथ गोपाल इटालिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जिसका शक था वही हुआ. अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है. यानी आज हुए रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ नजर आ रहा है. इस फोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताएं? केजरीवाल जी प्लीज एक्सप्लेन, यह रिश्ता क्या कहलाता है.’
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी फेसबुक और एक्स पर यह तस्वीर शेयर की है.
पड़ताल में क्या मिला?
वायरल तस्वीर एडिटेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए गोपाल इटालिया के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया. गोपाल इटालिया ने अपने एक्स हैंडल से हरीश खुराना के इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए बताया कि उनके पुराने वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट कर के यह फर्जी तस्वीर शेयर की गई है.
हमें गोपाल इटालिया के फेसबुक अकाउंट पर 2 अगस्त 2025 को शेयर किया गया वह वीडियो भी मिला, जिससे यह तस्वीर एडिट की गई है.
हमने वायरल तस्वीर की तुलना मूल वीडियो से की तो पाया कि यह इसी से एडिट की गई है. एडिटेड फोटो में दोनों शख्स के हाथ के पास एडिट भी साफ नजर आता है.
वायरल तस्वीर में AI की मदद से छेड़छाड़
हमने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और AI or Not पर चेक किया. दोनों टूल ने तस्वीर को एआई की मदद से छेड़छाड़ किए गए जाने की पुष्टि की है और इसे डीपफेक बताया है.


