HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली सीएम पर हमला करने वाले शख्स के साथ AAP विधायक की तस्वीर फेक है

बूम ने पाया कि यह फोटो गुजरात से आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया के साथ एक अन्य शख्स की है, जिसे एडिट कर दिया गया है.

By -  Rohit Kumar |

21 Aug 2025 4:04 PM IST

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के आरोपी की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की और दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया के साथ उसकी जान पहचान है. 

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह फोटो फर्जी है. यह गोपाल इटालिया के एक वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर एडिट की गई है.

गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त 2025 की सुबह जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय ऑटो चालक राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या के प्रयास के मामले की एफआईआर भी दर्ज की गई है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

हरीश खुराना ने अपने एक्स हैंडल पर आरोपी के साथ गोपाल इटालिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जिसका शक था वही हुआ. अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है. यानी आज हुए रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ नजर आ रहा है. इस फोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताएं? केजरीवाल जी प्लीज एक्सप्लेन, यह रिश्ता क्या कहलाता है.’

कई अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी फेसबुक और एक्स पर यह तस्वीर शेयर की है. 

पड़ताल में क्या मिला?

वायरल तस्वीर एडिटेड है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए गोपाल इटालिया के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया. गोपाल इटालिया ने अपने एक्स हैंडल से हरीश खुराना के इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए बताया कि उनके पुराने वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट कर के यह फर्जी तस्वीर शेयर की गई है.

हमें गोपाल इटालिया के फेसबुक अकाउंट पर 2 अगस्त 2025 को शेयर किया गया वह वीडियो भी मिला, जिससे यह तस्वीर एडिट की गई है.

Full View


हमने वायरल तस्वीर की तुलना मूल वीडियो से की तो पाया कि यह इसी से एडिट की गई है.  एडिटेड फोटो में दोनों शख्स के हाथ के पास एडिट भी साफ नजर आता है. 


वायरल तस्वीर में AI की मदद से छेड़छाड़

हमने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और AI or Not पर चेक किया. दोनों टूल ने तस्वीर को एआई की मदद से छेड़छाड़ किए गए जाने की पुष्टि की है और इसे डीपफेक बताया है.   



Tags:

Related Stories