HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

लड़ने की एक्टिंग करते हुए लोगों का वीडियो इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहे लोग फ्रांस की एक स्टंट टीम (कैंपस यूनिवर्स कैस्केड) के सदस्य हैं, जो लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे.

By - Rohit Kumar | 25 Nov 2023 7:40 PM IST

ोशल मीडिया पर एक वीडियो ाफ़ी ायरल हो हा है, जिसमें एक अंडरपास के नीचे कुछ लड़के-लड़कियां आपस में मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़ते हुए इस दावे के साथ शेयर िया जा हा है कि फ्रांस में छेड़छाड़ रने पर 3 इजरायली लड़कियों ने 10 मास समर्थकों के साथ ंग से मार-पीट कर उन्हें बक ीखा दिया.

ूम ने पनी ांच ें ाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वीडियो में दिख रहे लोग फ्रांस की एक स्टंट टीम (कैंपस यूनिवर्स कैस्केड) के सदस्य हैं, जो लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे.

ग़ौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल-हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद उग्रवादी समूह हमास के हमलों में लगभग 1,200 से ज्यादा इसराइली लोगों की मौत हुई है. वहीं ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि इसराइली सैन्य हमलों में ग़ज़ा पट्टी में अब तक 14,800 से अधिक फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल ग़जा और इसराइल के बीच 24 नवंबर से चार दिवसीय संघर्ष विराम जारी है. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए ये दावा वायरल है. 

एक वेरिफ़ाइड X ूज़र ने वीडियो ेयर रते ुए िखा, “फ्रांस ें एक अंडरपास पर 3 इजरायली लड़कियों ने 10 मास समर्थक आप्रवासी शरणार्थियों को “लातों के ूत, बातों” ाली ाषा ें समझाया कि जब आप इसरायली लड़कियों पर ाथ ालते ैं तो ्या ोता ै!”



फै़क्ट चेक 

ूम ने पनी ांच ें ाया कि ायरल वीडियो के ाथ िया जा हा ावा ूठा ै. वीडियो ें िख हे ोग फ्रांस की एक ्टंट ीम (कैंपस यूनिवर्स कैस्केड) के दस्य ैं, जो ड़ने की एक्टिंग कर हे े.

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में एक व्यक्ति की हुडी पर CUC जैसा कुछ लोगो बना हुआ है.



हमने इससे संकेत लेते हुए गूगल पर 'CUC Fight' कीवर्ड्स के साथ खोज की. में फ़्रांस ्थित ैंपस यूनिवर्स कैस्केड(CUCामक ्टंट मूह के लोगों द्वारा ड़ाई के ट्यूटोरियल दिखाने ाले कई फे़सबुक वीडियो िले. 

मने CUC का एक इंस्टाग्राम अंकाउट भी मिला, जिसमें 2 नवंबर 2023 को यह वायरल वीडियो ेयर िया गया ा. इस वीडियो को 'स्ट्रीट फाइट' कैप्शन और #stuntteam #stuntlife and #choreography# जैसे हैशटेग के ाथ ेयर िया या ा. िससे साफ़ ता लता है कि वीडियो में दिख रहे वह लोग लड़ने का अभिनय कर रहे थे, वास्तविकता में नहीं लड़ रहे थे.  

Full View

अधिक जानकारी के लिए बू ने CUC के संस्थापक ुकास ॉलफस से संपर्क िया, जिन्होंने में बताया कि वीडियो ें लोग लड़ने की एक्टिंग कर रहे थे, वास्तव में नहीं लड़ रहे थे.

ॉलफस ने बताया कि "यह हमारे कैंपस यूनिवर्स कैस्केड्स के स्टंटमैन के ाथ नाया या एक एक्टिंग वीडियो है. यह सब ुछ कोरियोग्राफ िया या है."

वीडियो के सोशल मीडिया पर इसराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल होने पर उन्होंने हा कि,"लोग लत उद्देश्य के लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं, हमें खेद है कि इसका दुरुपयोग किया जा रहा है."

Tags:

Related Stories