HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

2019 में पाक-अफ़ग़ान प्रशंसकों के बीच हुई झड़प का वीडियो एशिया कप से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है जिसका बुधवार को हुए एशिया कप के मैच से कोई सम्बन्ध नहीं है

By - Sachin Baghel | 8 Sep 2022 11:23 AM GMT

बुधवार को पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सुपर फोर मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. मैच के बाद दोनों देशों के प्रशंसक उत्तेजना में एक-दूसरे से भिड़ गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस भिड़ंत के कई वीडियो शेयर होने लगे.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों देशों के प्रशंसक एक-दूसरे से लड़ते हुए दिख रहे हैं. लोग इसे बुधवार यानी कल के एशिया कप मुक़ाबले के दौरान हुई भिड़ंत का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है जिसका बुधवार को हुए एशिया कप के मैच से कोई सम्बन्ध नहीं है.

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल की तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल

ज़ी हिंदुस्तान ने अपनी रिपोर्ट में वायरल वीडियो को बुधवार के मैच के बाद का बताते हुए इस्तेमाल किया है.


फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'अफगानिस्तान और पाक के फैंस आपस में भिड़े..🤭 मैच पाक ने जीता दिल अफगानिस्तान ने नसीम शाह बोलिंग के बाद बल्लेबाजी में भी मुज़ाहरा पेश किया'


फ़ेसबुक पर ये वीडियो कल के मैच के दावे से काफ़ी वायरल है.


ट्विटर पर भी ये वीडियो वायरल है. जिसे यहाँ देखा जा सकता है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो यूट्यूब पर एचएसई मुर्तज़ा नाम के चैनल पर 30 जून 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया था लेकिन हम इसमें दिख रहे लोगों को पहचान सकते हैं.


वीडियो के बारे में डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के मैच से पहले पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के प्रशंसकों के बीच लड़ाई हुई.

NYOOZ TV नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का हू-ब-हू वीडियो मिला. यह वीडियो 29 जून 2019 को अपलोड किया गया था जिसका शीर्षक,'फैन्स झगड़े, पिच पर कब्ज़ा, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान मैच का ख़राब पक्ष' है.

इस वीडियो के शुरुआती 4 सेकंड से 48 सेकंड में वायरल वीडियो वाले हिस्से को देख सकते हैं.

Full View

न्यूज़ पोर्टल 'द सन' की 30 जून 2019 की रिपोर्ट में भी यह वीडियो संलग्न है. रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट विश्व कप 2019 दौरान पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के प्रशंसकों के बीच झगडे़ की कई फुटेज सामने आयीं. आगे लिखा था कि हेडिंग्ले में अफ़ग़ानिस्तान पर पाकिस्तान की जीत के बाद दर्शक उत्तेजित होकर एक दूसरे से भिड़ गए.

रिपोर्ट में वायरल वीडियो के साथ उसी मैच के दौरान हुई झड़पों की अन्य कई फुटेज भी हैं.


दरअसल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरा 29 जून को हेडिंग्ले में हुए पाकिस्तान और अफ़्ग़ानिस्तान के मैच में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हेडिंग्ले में इस मुक़ाबले से पहले दोनों पक्षों के प्रशंसकों के बीच झड़पों के बाद, मैच ख़त्म होने पर भी मैदान में हिंसक झड़पें हुईं.

बूम ने बुधवार को हुए मैच के बारे में सर्च किया तो द लल्लनटॉप की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हुए मैच के बाद पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के समर्थकों ने स्टेडियम के बाहर और अंदर आपस में मारपीट तथा तोड़फोड़ की. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का कोई दृश्य नहीं दिखा.

Full View

वाराणसी में किडनी चुराते साधुओं के पकड़े जाने के भ्रामक दावे से वीडियोज वायरल

Related Stories