HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लिखने वाले शख्स के मुस्लिम होने का दावा गलत

बूम को विजय विहार थाना के पुलिस अधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ईसाई धर्म से है, जिसका नाम जसवंत सिंह है.

By - Rohit Kumar | 9 Aug 2024 8:09 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली के रोहिणी इलाके के अवंतिका में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का वीडियो वायरल है. व्यक्ति के घर की दीवारों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'Long Live Pakistan' जैसे नारे लिखे हुए हैं. वीडियो में दो लोग दीवार पर लिखे स्लोगन दिखाते हुए उसमें रहे उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स मकान मालिक को मुस्लिम बताते हुए सांप्रदायिक दावे से यह वीडियो शेयर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि शख्स के मुस्लिम होने का दावा गलत है. आरोपी का नाम जसवंत है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, "व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है."

सुदर्शन न्यूज ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली के अवंतिका के ब्लॉक-C में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे. पूरी बिल्डिंग में दिखे पाकिस्तानी समर्थन वाले पोस्टर. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान से गद्दारी करते जिहादी. मानसिकता वाले. व्यक्ति को दिल्ली पुलीस ने किया गिरफ्तार. हिंदुस्थान में रहकर दिखा रहा था पाकिस्तानी प्रेम.'

(आर्काइव पोस्ट)

एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, 'देखिए उनके कितने खौफनाक इरादे हैं और यह न सिर्फ हिंदुओं से बल्कि भारत से कितनी नफरत करते हैं. देश की राजधानी दिल्ली के अवंतिका के सी ब्लॉक में एक मुस्लिम ने अपने बिल्डिंग के चारों तरफ और अपने फ्लैट में जगह-जगह पाकिस्तान जिंदाबाद लांग लिव पाकिस्तान के नारे जगह-जगह लिखा. और काफिर लोगों को मारेंगे सिर्फ दो कौम रहेगी या तो हम या काफिर लिखा.'

यूजर ने पोस्ट में आगे लिखा, 'पुलिस ने पकड़ा तब ये कह रहा है कि मुझे पाकिस्तान से मोहब्बत है और यह हिंदुओं के छोटे-छोटे बच्चों को मारेगा काफिरों को मारेगा. अब आप अंदाजा लगाइए कि ये लोग कितना खतरनाक हो चुके हैं. ये सोच इन सबकी है बस फर्क इतना है कुछ खुल कर बोल रहे हैं और कुछ चोरी छुपे ये काम कर रहे हैं.'


(आर्काइव पोस्ट)

दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से सर्च किया तो हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.

अमर उजाला की 4 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के अनु्सार, दिल्ली के रोहिणी जिला के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में एक फ्लैट में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे होने की वजह से आसपास में तनाव फैल गया. लोगों ने उस घर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घर की दीवारों पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव, पाकिस्तान जिंदाबाद और कत्लेआम की बातें लिखी थीं.



रिपोर्ट में बताया गया कि विजय विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी के कमरे में लगे आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है.

रिपोर्ट में जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह के हवाले से लिखा गया, "अभी तक की जांच में पता चला है कि युवक मुस्लिम नहीं है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह परिवार से अलग इस फ्लैट में रहता है."

NewsX की रिपोर्ट में बताया गया, "मामले के संदिग्ध की पहचान 64 वर्षीय जसवंत के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, जसवंत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित लगता है."

रिपोर्ट में बताया गया, "पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल द्वारा संयुक्त पूछताछ की गई है. जांच में जसवंत की इस हरकतों के पीछे कोई संदिग्ध मकसद नहीं पाया गया है. मामले की और बारीक पड़ताल करने के लिए उसकी परिवार और बैकग्राउंड की जांच जारी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया और न्यूज नेशन पर भी इस मामले की रिपोर्ट देखी जा सकती है.

Full View

अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने विजय विहार पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. थाना अधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया, "वह व्यक्ति क्रिश्चियन है, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है. उसका नाम जसवंत सिंह है. वह मेंटली डिस्टर्ब है और दिल्ली के शाहदरा में स्थित मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) में उसका इलाज भी चल रहा है. व्यक्ति के मुस्लिम होने का दावा गलत है. इसमें किसी भी तरह का सांप्रदायिक मामला नहीं है."

Tags:

Related Stories