फैक्ट चेक

कंगना रनौत को अभद्र इशारे करने के दावे से वायरल वीडियो पाकिस्तान का है

बूम ने पाया कि वीडियो पाकिस्तान के लाहौर में 25 मई 2025 को हुए एक इवेंट का है. इसका कंगना रनौत से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

11 Jun 2025 4:43 PM IST

public showing obscene gestures towards Kangana Ranaut viral video

मंच पर लाइव परफॉर्म करती एक महिला को अभद्र इशारे करती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को ऑडियंस में कुछ लोगों ने मिडिल फिंगर दिखाई.

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर में 25 मई 2025 को हुए एक इवेंट का है.

वायरल वीडियो में दर्शक महिला को मिडिल फिंगर दिखाने के साथ अपशब्द बोलते हुए भी सुनाई दे रहे हैं. वहीं महिला स्टेज से उन लोगों पर कैमरा फोकस करने के लिए कहती हैं. 

क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यह वीडियो वायरल है. एक्स पर भी एक यूजर ने यही वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि एक परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस ने कंगना रनौत को मिडिल फिंगर दिखाई. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा इसमें स्टेज के बैकग्राउंड में लगी स्क्रीन पर 'Q High Street' लिखा नजर आया. इसी कीवर्ड सर्च से गूगल पर सर्च करने पर हमने पाया कि यह एक पाकिस्तानी रियल एस्टेट व रिटेल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है, जिसे Q‑Links Property Management द्वारा बनाया जा रहा है. पाकिस्तान के लाहौर में यह एक लग्जरी कमर्शियल स्पेस है.

1. लाहौर में 25 मई को हुआ था इवेंट

गूगल सर्च से हमें Pak Wheels नाम की वेबसाइट पर एक आर्टिकल मिला. इसमें बताया गया कि 25 मई 2025 को Lahore के Pine Avenue में Q High Street पर एक पाकव्हील्स ऑटो शो आयोजित होगा. इसमें एक्सोटिक स्पोर्ट्स कारें, क्लासिक विंटेज मॉडल और लेटेस्ट ऑटो टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही शो में पाकिस्तान की प्रमुख हिप‑हॉप डुओ Young Stunners लाइव परफॉर्म करेंगे.

गूगल सर्च से हमें Q High Street का इंस्टाग्राम एकाउंट भी मिला. अकाउंट पर भी इसी जानकारी के साथ 25 मई को एक पोस्ट की गई. अकाउंट पर 26 मई की एक अन्य पोस्ट में इवेंट के सफल और शानदार होने की बात कही गई. इस पोस्ट में शेयर की गईं तस्वीरें वायरल वीडियो के लाइट, बैकग्राउंड और थीम से मैच हो रही थीं. 

2. यूट्यूब पर इवेंट के वीडियो मौजूद

हमें संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर यूट्यूब पर इस इवेंट के हाइलाइट मोमेंट का एक वीडियो मिला. हमें एक अन्य वीडियो में इस परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर महिला नजर आई जो वायरल वीडियो में है. वीडियो में कुछ लोग महिला को मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आए. वीडियो में इसे 26 मिनट 50 सेकेंड के बाद से देखा जा सकता है. 



निष्कर्ष: कंगना रनौत को अभद्र इशारे के दावे से वायरल वीडियो पाकिस्तान में हुए एक इवेंट का है.  

Tags:

Related Stories