फैक्ट चेक

पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर को परेशान करने का वीडियो गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है. अप्रैल 2025 में कुछ लोगों ने एक ट्रांसजेंडर को परेशान किया था और उसे किडनैप करने की कोशिश की थी.

By -  Rohit Kumar |

23 May 2025 6:46 PM IST

transgender woman harassment Video in Pakistan hsraed with false claim

एक पाकिस्तानी महिला के भारत पर की गई एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर पिटाई के गलत दावे से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वेहाड़ी शहर में अप्रैल 2025 का है जहां कुछ लोगों ने एक ट्रांसजेंडर को किडनैप करने की कोशिश की थी.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक पाकिस्तानी महिला ने भारत पर हुए स्ट्राइक्स का सबूत अपने देश पाकिस्तान से मांगा. जवाब में 6–7 पाकिस्तानी मर्दों ने उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए.’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.


फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित वेहाड़ी के एक पत्रकार Shahzada Waseem Bukhari के फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो मिला.

पाकिस्तान के वेहाड़ी के ही अन्य पत्रकार Adeel Gillani ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में बताया कि वेहाड़ी के थाना दानिवाल क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने एक ट्रांसजेंडर को अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान उसे बुरी तरह पीटा और हवाई फायरिंग भी की.

हमने इससे संकेत लेकर पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट में इस घटना की रिपोर्ट ढूंढीं. वीपीएन की मदद से हमें उर्दू प्वाइंट, Associated of pakistan पर इससे संबंधित खबर मिली.

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अप्रैल 2025 को वेहाड़ी दानिवाल इलाके में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक ट्रांस महिला से मारपीट और अगवा करने की कोशिश की थी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोगों ने एक सड़क चौराहे पर सार्वजनिक रूप से ट्रांसजेंडर को प्रताड़ित किया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों- हासिलपुर से आतिफ और इमरान, आरिफवाला से ताहिर जावेद को गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे. रिपोर्ट में वेहाड़ी के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) मुहम्मद अफजल के हवाले से बताया गया कि घटना के बाद आरोपी छिप गए थे लेकिन पुलिस टीमों ने उन्हें ट्रेस कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है.



DAILY TAAS के फेसबुक पेज पर इस घटना की एफआईआर कॉपी भी शेयर की गई है. Vehari Police ने भी अपने फेसबुक और एक्स पर अकाउंट पर इस घटना की जानकारी दी थी.


Tags:

Related Stories