HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह में 'गायत्री मंत्र' के जाप का दावा फेक है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान में 2017 में हुए होली समारोह का है. यह नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए जाने से संबंधित नहीं है.

By -  Srijit Das |

15 March 2024 2:15 PM IST

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनके प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में गायत्री मंत्र का पाठ किया गया. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो 2017 में हुए एक होली कार्यक्रम का है, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हुए थे. 

गौरतलब है कि 4 मार्च 2024 को शहबाज शरीफ ने दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

एक एक्स यूजर ने दावा किया कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह नरोदा मालिनी साहिबा द्वारा गायत्री मंत्र के जाप से शुरू हुआ.

आर्काइव पोस्ट यहां से देखें. 

एक अन्य एक्स यूजर ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया.



फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया गया.



इस दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.




फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. इससे यह पता चला कि वायरल वीडियो पाकिस्तान में हुए एक होली कार्यक्रम का था. 

'बीबीसी हिंदी' ने अपने यूट्यूब चैनल पर 21 मार्च 2017 को नरोधा मालिनी का एक इंटरव्यू वीडियो शेयर किया. वीडियो के विवरण में बताया कि पाकिस्तान में होली समारोह के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजूदगी में गायत्री मंत्र सुनाकर मशहूर हुईं नरोधा मालिनी से बीबीसी ने खास बातचीत की. रिपोर्ट में गायिका नरोदा मालिनी नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र सुनाने के अपने अनुभव को बताती हैं.

Full View


पाकिस्तानी समाचार आउटलेट 'द डॉन' ने 14 मार्च 2017 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में समारोह में नवाज शरीफ के भाषण के हवाले से लिखा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को देश में अल्पसंख्यकों को एक प्रगतिशील और समावेशी संदेश देते हुए कहा, 'किसी को भी कोई विशेष धर्म अपनाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.' 

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह कार्यक्रम कराची के एक होटल में हुआ था. इसमें नवाज शरीफ ने हिंदुओं के एक प्रमुख त्योहार होली के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे कार्यक्रम में भाषण दिया था.

'दुन्या न्यूज' नाम के न्यूज चैनल पर 14 मार्च 2017 के न्यूज बुलेटिन में इस कार्यक्रम का वीडियो भी देखा जा सकता है. 

Full View

इसके अलावा, बीते 4 मार्च को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले शहबाज शरीफ के कार्यक्रम के लाइव वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.

Full View


पड़ताल से स्पष्ट है कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायत्री मंत्र जाप के पुराने वीडियो को शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बताकर शेयर किया जा रहा है.    

Tags:

Related Stories