सड़क पर प्रदर्शन करते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इसमें एक युवक को आंसू गैस के गोले को कैच करते हुए दिखाया गया है. यूजर वीडियो को नेपाल के हालिया Gen-Z प्रदर्शन के दौरान का बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो मई 2022 में पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान का है. पुलिस द्वारा फेंके गए आंसू गैस के गोले को एक समर्थक ने बॉल की तरह कैच करते हुए उसे वापिस पुलिस की तरफ फे्ं दिया था.
गौरतलब है कि नेपाल में हाल ही में जेनरेशन Z युवाओं ने सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए, जिसके कारण केपी शर्मा ओली को अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद 12 सितंबर 2025 को पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं. इन्हीं राजनीतिक हलचलों और जेन Z प्रदर्शनों के संदर्भ में यह वीडियो वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नेपाल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के ने आंसू गैस के गोले को क्रिकेट बॉल की तरह कैच करके फेंक दिया. ये वीडियो नेपाल में वायरल है.‘ फेसबुक पर भी इसी तरह के दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर कई यूजर (यहां और यहां) द्वारा मई 2022 में शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
इसी वीडियो के साथ Indy 100 नाम की एक वेबसाइट पर बताया गया कि पाकिस्तान में आम चुनाव की मांग कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ (PTI) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों के बीच एक कार्यकर्ता ने पुलिस द्वारा फेंके गए टियर गैस के गोले को एकदम क्रिकेट कैच की स्टाइल में पकड़ा और वापिस पुलिस की दिशा में फेंक दिया.
न्यूज वेबसाइट प्रो पाकिस्तानी ने बताया कि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर- फील्डर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) की स्टाइल में हवा में टियर गैस के गोले को पकड़ने और वापस उसे पुलिस की ओर फेंकने के कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गल्फ टुडे ने इसी जानकारी के साथ अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया.
पाकिस्तान में PTI का विरोध प्रदर्शन
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने मौजूदा सरकार के विरोध में तत्काल चुनावों की मांग को लेकर 25 मई 2022 को एक दिवसीय विरोध मार्च निकाला था.
इस दौरान पीटीआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गंभीर टकराव देखने को मिला था. पुलिस ने इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए इमरान के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे थे और लाठीचार्ज किया था.
नेशन की रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान लाहौर के बाटी चौक पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.


